Bank Holiday: मार्च में इतने दिनों तक बन्द रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट करें चेक

नई दिल्ली: दो दिन के बाद शनिवार से मार्च का महीना (Bank Holiday) शुरू होना है। मार्च के दौरान देश के अलग अलग शहरों में शनिवार और रविवार के अलावा कुल 8 दिनों तक बैंक में छुट्टी मिलनी है। मार्च में दो प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं। कुछ स्थानीय त्योहारों के चलते बैंक में छुट्टी रहती है। देशभर में जहां 14 मार्च को होली की छुट्टी रहनी है। वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे बैंकों में ईद होने की वजह से छुट्टी होगी। अब हम जान लेते हैं कि मार्च में किस दिन और किस राज्य में छुट्टी होनी है।

देशभर में बात करें तो सभी बैंक 8 और 22 मार्च को बन्द रहने की पूरी उम्मीद है। वहीं बताया गया कि 8 मार्च को दूसरा शनिवार होना है। वहीं 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार रहना है। इसके साथ ही 2, 9, 16, 23 और 30 को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंकों की छुट्टी होने की पूरी उम्मीद है। मार्च में 2 शनिवार और 5 रविवार को कुल 7 छुट्टियां होनी हैं।

  • 7 मार्च को चापचर कुट के अवसर पर मिजोरम के सभी बैंकों में छुट्टी रहनी है।
  • 13 मार्च की बात करें तो होलिका दहन और अट्टुकल पोंगल के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और केरल के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 14 मार्च को होली की वजह से त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड के अलावा देश के सभी बैंकों में छुट्टी होगी।
  • 22 मार्च को बिहास दिवस के अवसर पर बिहार के सभी बैंकों की छुट्टी होगी।
  • 27 मार्च को शब ए कद्र के अवसर पर जम्मू कश्मीर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 मार्च के दौरान जुमत उल विदा के अवसर पर जम्मू कश्मीर के बैंकों की छुट्टी होगी।
  • 31 मार्च को ईद उल फितर के अवसर पर मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के अलावा पूरे बैंकों में छुट्टी रहेगी।

जानकारी के मुताबिक बिहार में 14, 15 और 16 मार्च को बैंक बन्द होने की उम्मीद है। इसके साथ जम्मू कश्मीर में 27, 28, 30 और 31 मार्च को बैंकों की छुट्टी होनी है।