फरवरी महीने में शनिवार को बन्द रहेगा बैंक, आरबीआई ने किया है ऐलान

नई दिल्ली: 15 फरवरी यानि कि तीसरे शनिवार को बैंक बन्द रहने की उम्मीद है। वहीं देश में सारे बैंक तीसरे शनिवार को खुल जाते हैं लेकिन फिर इसको बन्द किया जाता है। अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि फरवरी महीने के तीसरे शनिवार को बैंक किस वजह से बंद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बैंक इंफाल में बन्द होने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक सभी राज्यों में खुले होंगे। बैंक बाकी राज्यों में खुले रहने वाले हैं। आरबीआई की चेक करें पूरी सूची।

15 फरवरी को बैंक रहेगा बंद

मणिपुर में लोई नगोई नी त्योहर के अवसर पर 15 फरवरी को बैंक में छुट्टी होगी। इस पर्व को नाग समुदाय के द्वारा मनाया जाता है। इसकी वजह से राज्य में हाॅलिडे का ऐलान किया गया। इस दौरान बैंक, सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान भी बन्द होने की उम्मीद है। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि बैंक से संबंधित काम का निपटारा पहले ही करें। नेट बैंकिंग और डिजिटल सर्विस जारी होने वाली है। बैंक बन्द होने के पहले या फिर बाद में उनको सारा काम निपटाना पड़ेगा।

फरवरी 2025 में बैंक छुट्टियों की चेक करें लिस्ट

बैंक मे सभी राष्ट्रीय त्योहार और लोकल त्योहार, जयंती, हर महीने के रविवार, शनिवार और चौथे शनिवार को बन्द रहता है। वहीं दूसरी तरफ पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को बैंक खोल दिया जाता है। फरवरी महीने के दौरान बैंक 14 दिनों तक के लिए बन्द रहने वाले हैं।

आरबीआई ने छुट्टी का किया ऐलान

शनिवार 15 फरवरी को इंफाल में लोई नगोई नी के अवसर पर बैंक बन्द रहने वाले हैं।
19 फरवरी को बेलापुर, मुंबई और नागपुर में शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर बैंक बन्द होगा।
20 फरवरी को आईजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के अवसर पर बैंक बन्द होगा।

बैंक में इस दिन वीकेंड वाली रहेगी छुट्टी

रविवार 16 फरवरी को साप्ताहिक छुट्टी होगी।
22 और 23 फरवरी को चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी होगी।