बुधवार को बैंक रहेंगे बन्द, RBI ने इन छुट्टियों का किया ऐलान

नई दिल्ली: बुधवार 26 फरवरी को देखा जाए तो सभी बैंक बन्द रहने जा रहे हैं। बैंक ग्राहकों के मन में देखा जाए तो ये सवाल होता है कि बैंक किस वजह से बन्द हो जाएंगे। यह आपको बताने वाले हैं कि बैंक बुधवार को देश में अधिकतर सभी राज्यों में बन्द होने वाले हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आरबीआई ने बैंकों को छुट्टी क्यों दिया है।

बुधवार 19 फरवरी को बैंक होंगे बन्द

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दौरान पावन पर्व मनाया जाना है। जो उपासना की विशेष देन रहती है। इस दौरान भक्त पूरी तरह से उपवास कर रहे हैं। जल और बेलपत्र अर्पित करने के बाद भोलानाथ की पूजा भी कर रहे है। वहीं रात के समय शिव चालीसा का पाठ भी किया जाता है। माना जा रहा है कि इस दिन शिव पार्वती का पवित्र विवाह संपन्न हो गया। वहीं शिव भक्तों के लिए ये शुभ अवसर माना गया है।

अहमदाबाद, आईजोल, बेंगलुरू, चंडीगढ़, भोपाल, जयपुर, जम्मू कश्मीर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बन्द होने वाले हैं।

चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी होती है। बैंक द्वारा सभी राष्ट्र और लोकल त्योहार, जयंती, हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को पूरी तरह से बन्द किया जाता है। वहीं इस दौरान पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को सभी बैंक खुले होते हैं ।

छुट्टी की होती है वजह

सरस्वती पूजा
तै पूसम
गुरू रविदास
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
राज्य स्थापना दिवस
महा शिवरात्रि
लोसर

साल में आपको ये छुट्टियां आसानी से मिल जाती हैं। वहीं इन दिनों आपको छुट्टी मिलने लगती है। आपको इन दिनों में छुट्टी मिलेगी। ये छुट्टियां साल भर में रहती हैं। वहीं इनकी वजह से लोगों को काफी अधिक छुट्टियां मिलने लगती हैं। ये छुट्टियों से आपको काफी फायदा मिलने लग जाता है।