Garud Puran: मृत व्यक्ति के सामान का करते हैँ इस्तेमाल तो हो जाएँ सावधान, जरूर जान लें ये बात!

Garud Puran: बात करें अगर गरुड़ पुराण कि तो ये एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण ग्रंथों में से एक है। इसके पीछे का मुख्य कारण है कि इसमें मृत्यु के बाद आत्मा कि यात्रा समेत उसके कर्मों के फल के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। वहीं, गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बारेँ भी कि गई हैँ जिनका अगर व्यक्ति पालन नहीं करता है तो उसे जीवन में कई सारे अशुभ फल भी देखने पड़ते हैँ।

इन्हीं में एक बात जो कि गरुड़ पुराण में विस्तार से बताई गई है आज हम उसके बारे में बात करने वाले हैँ कि जो लोग मर चुके हैँ उनके वस्तुओं का क्या करना चाहिए। इसका विवरण पुराण में किया गया है।

समझ लें कि जो लोग मर गए हैँ उनके सामान का क्या करना चाहिए और क्या नहीं:

यदि गरुड़ पुराण के अनुसार मानें तो मृत व्यक्ति के कुछ समानों को तो भूल कर भी हाथ नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैँ तो पितृ दोष कि समस्या से जूझ सकते हैँ। वहीं, कई पीढ़ियों को तो इसका नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में जान लें कि वे ऐसे कौन से सामान हैँ, जिनका भूल कर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

बर्तन 

मृत व्यक्ति के बर्तनों का भूल कर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि मृत व्यक्ति के बर्तन में जूठन लगा हुआ होता है और जो भी इनका इस्तेमाल करता है उसके जीवन में नकरात्मकता बढ़ने लग जाती है।

यह भी पढ़ें: लम्बी पुरानी बीमारी और एक्सीडेंट कि समस्या से पाना चाहते हैँ निजात, तो ये आसान सा एक उपाय आएगा बहुत काम, जानें!

जूते या चप्पल 

मृत व्यक्ति के जूते या चप्पल को भूल कर भी हाथ नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि कहा जाता है कि जूते व चप्पल में  मृत व्यक्ति के पैरों में धूल – मिट्टी लगी हुई होती है। और इन्हें जो भी व्यक्ति पहनता है उसे कई तरह के रोग और बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।

गहने 

भूल कर भी मृत व्यक्ति के गलती से गहने कभी नहीं पहनने चाहिए। क्योंकि ये नकरात्मक ऊर्जा का आभाव बढ़ने लग जाता है। साथ ही जीवन में दुर्भाग्य फैलता चला जाता है।

यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु जी समेत इनकी भी कि जाती है पूजा, बरसेगी कृपा!

घड़ी 

भूल कर भी मृत व्यक्ति कि घड़ी को कभी नहीं पहनना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि घड़ी में मृत व्यक्ति कि ऊर्जा होती है जिसे वो भी पहनता है उसके जीवन में कई तरह कि समस्याएं उतपन्न हो सकती हैँ।

कपड़े 

भूल कर भी मृत व्यक्ति के कपड़े को नहीं पहनना चाहिए। क्योंकि कपड़े में मृत व्यक्ति कि नकारात्मक ऊर्जा होती है, जिससे अशुभ प्रभाव पड़ सकता है।