Painting Vastu Tips: यदि आप अपने जीवन में कई तरह कि समस्यायों और परेशानियों को झेल रहे हैँ तो इन पक्षियों कि तस्वीरों को घर के भीतर लगाना काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। वास्तु के अनुसार अगर देखें तो इन पक्षियों कि तस्वीरों को घर में लगाने से जीवन में सकारात्मकता आती है साथ ही हर तरह कि नेगेटिविटी भी दूर हो जाती है। खास बात ये है कि जीवन में भी तरक्की हासिल होती है।
अपने घर के लिविंग रूम में लगाएं इन तस्वीरों को
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के लिविंग रूम में कबूतर कि तस्वीर लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ साबित हो सकता है। वहीं, दो जोड़ों में कबूतर कि तस्वीर लगाते हैँ तो करियर में सफलता के साथ लव लाइफ में भी तरक्की होती है। खास बात ये है कि कबूतर कि तस्वीर को लगाने से माँ लक्ष्मी जी का विशेष रूप से आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
इसके अलावा आप लिविंग रूम में गिद्ध कि तस्वीर भी लगा सकते हैँ। इसके पीछे का कारण है कि गिद्ध भगवान विष्णु जी कि सवारी है। वहीं, गरुण पुराण में भी गिद्ध के बारे में कई सारी विशेष बातें बताई गई हैँ।
नीलकंठ
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर मानें तो घर में पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैँ और नेगेटिविटी को दूर करना चाहते हैँ तो नीलकंठ कि तस्वीर को आँगन में लगा सकते हैँ। नीलकंठ बहुत ही ज्यादा शुभ पक्षी होता है। साथ ही इस पक्षी के बारे में ये भी कहा जाता है कि ये अपने साथ पॉजिटिविटी को लेकर के आता है।
घर में लगाएं हँस कि तस्वीर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में हँस कि तस्वीर लगाना भी बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। आप घर में हंस कि तस्वीर को आगन्य कोण यानि कि दक्षिण पूर्व दीवार कि ओर लगा सकते हैँ। इसकी तस्वीर को घर में लगाने से पॉजिटिविटी आती है साथ ही आर्थिक समस्याएं हर तरह कि भी दूर हो जाती है।
मोर कि तस्वीर
मोर कि तस्वीर घर में तब लगाएं ज़ब बहुत ही ज्यादा लड़ाई झगड़े का माहौल रहता हो। मोर कि तस्वीर को घर में लगाने से जीवन में पॉजिटिविटी बढ़ती जाती है। वहीं, हर तरह कि नेगेटिविटी लगभग खत्म हो जाती है।