तीन गुना कम दाम में Hero Super Splendor खरीदकर बनाएं सपनों की रानी, जानें कीमत-माइलेज

Hero Super Splendor Bike: भारतीय मार्केट में Hero Super Splendor Bike का अपना अलग ही रुतबा है, जिसकी खरीदारी को लोग काफी उत्साहित दिखाई देते हैं. नए वेरिएंट की खरीदारी करने का बजट आपके पास नहीं तो चिंता करने की जरूरत नहीं गुरु. हम आपको इस वेरिएंट के सेकेंड हैंड मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं.

Hero Super Splendor Bike का पुराना वेरिएंट कुल 25,000 रुपये में खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. इस बाइक को एक सोशल प्लेटफॉर्म पर रखा गया है, जहां से आप बहुत कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं. इस बाइक को माइलेज और तमाम आधुनिक फीचर्स की वजह से भी खूब लाइक किया जाता है, जिसकी खरीदारी कर मौके पर चौका मार सकते हैं. Hero Super Splendor Bike से जुड़ा अपडेट जानना चाहते हैं तो ध्यान से नीचे तक आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

Hero Super Splendor Bike जल्द खरीदें

आप दमदार Hero Super Splendor Bike की खरीदारी करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म olx पर पहुंचना होगा. लिस्ट की गई बाइक अब दूसरे ऑनर के पास है. अब तक यह Hero Super Splendor Bike मात्र 90 हजार किलोमीटर तक चली हुई है. देखने में नई जैसी है और मॉडल की बात करें तो साल 2013 है.

इस हिसाब से यह मॉडल मात्र 12 साल पुराना है. ऑनर के अनुसार, बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस वेरिएंट को खरीदने पर आपको किसी तरह की मरम्मत कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मॉडिफाई के लिए किसी मैकेनिक के पास ले जाने की जरूरत नहीं है. बस एक मुश्त 25,000 रुपये में इस गाड़ी को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.

शोरूम में कितनी कीमत?

Hero Super Splendor Bike बाजार में तहलका मचाने का काम करती है. इस बाइक के इंजन की कैपेसिटी 124.7 सीसी है. माइलेज की बात करें तो शोरूम से खरीदे पर 56 किलोमीटर तक देने में सक्षम है. बाइक में 5 स्पीड मैनुअल है. बाइक का बजट 122 किलोग्राम तक तक है.

बाइक सीट हाइट 799 एमएम है. Hero Super Splendor Bike की कीमत शोरूम से 81,018 रुपये तक है. इस हिसाब से आपको तीन गुना कम यानी 25,000 रुपये में पुराना मॉडल मिल रहा है. आप हाथ से बिल्कुल भी अवसर ना जाने दें.