नई दिल्लीः आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) पर सभी टीमों की नजरें टिकी हैं, क्योंकि इसे जीतने के लिए खिलाड़ी एड़ी से चोटी तक जोर लगाते नजर आएंगे. भारतीय टीम (indian team) भी इस ट्रॉफी को जीतकर अपना कई साल का सूखा खत्म करना चाहेगी. आखिरी बार धोनी की कप्तानी में ही यह ट्रॉफी हाथ लगी थी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champion trophy) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) को एक बड़ा झटका लगा है.
भारत के तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) टीम से बाहर हो गए हैं. चोट के चलते जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) आईसीसी ट्रॉफी (icc trophy) से बाहर किए गए हैं. बीसीसीआई (bcci) ने खुद प्रेस रिलीज जारी कर यह झटके वाली खबर सुनाई है. फैंस को इससे बड़ा झटका लगा है. उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह के जाने से गेंदबाजी पर बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए थे बुमराह
आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (border gavaskar trophy) में जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए थे. जिसके बाद से वे लगातार टीम से बाहर चल रहे थे. उम्मीदों को देखते हुए बीसीसीआई चयन समिति ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें शामिल किया गया था. बैक इंजरी में सुधार नहीं होने के चलते अब उन्हें आईसीसी के पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. फिटनेस के लिए बुमराह लगाार कोशिश में लगे थे, लेकिन कोई बात नहीं बन पाई.
हर्षित राणा टीम स्क्वायड में शामिल
बीसीसीआई (bcci) ने फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) को टीम स्क्वायड से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनकी जगह टीम स्क्वायड में हर्षित राणा को शामिल कर लिया गया है. बीसीसीआई ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि पीठे के निचले हिस्से में चोट के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिए गए हैं. बीसीसीआई (bcci) ने बताया कि उनकी जगह हर्षित राणा टीम का हिस्सा होंगे. टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है।
इग्लैंड से तीसरा मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड खिलाफ आज खेलेगी. यह मैच अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले को जीतने के लिए भातीय टीम पूरी मेहनत करेगी. अगर यह जंग जीती तो इंग्लिश पर 3-0 से महाविजय मानी जाएगी.