Bhojpuri Dance Video: हरियणावी इंडस्ट्री के अलावा भुजपुरी जगत (Bhojpuri Industry)में भी कई एक्टर और एक्ट्रेस (actor and actress) लोगों के बीच धमाल मचाते नजर आते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में कई क्वीन लोगों के दिल पर तहलका मचाने का काम करती हैं जिन्हें देख हर किसी का दिल पागल हो जाता है. इस इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे (nirahua and aamrapali dubey) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
यह ही एक साथ गाने और फिल्मों में काम करते नजर आते हैं. उनका गाना रिलीज होते ही व्यूज का तांता लग जाता है. यही वजह है कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे (nirahua and aamrapali dubey) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, जिन्हें देखने को लोगों को भीड़ दीवानी हो जाती है. इस बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे (nirahua and aamrapali dubey) का एक गाना वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही अपनी बिंदास अदाओं से पागल बनाते दिख रहे हैं.
दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. यह गाना काफी पुराना बताया जा रहा है, जिसे देखकर आपका दिल धड़कना बिल्कुल तय माना जा रहा है. आपने उनके लटके-झटके नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा.
गाने पर दोनों एक दूसरे प्यार करते दिखे
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आमप्राली दुबे (nirahua and aamrapali dubey) का एक गजब का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाका मचाए हुए है, जहां आप देख सकते हैं कि जय वीरू फिल्म का सबसे फेमस गाना अंजारे करे वायरल हो रहा है. अंजारे करे इंडिया में गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के चैनल पर आया था. इस को रिलीज हुए चार साल हो चुके हैं.
अब तक कई मिलियन लोगों ने इसे देख लिया है, जहां फैंस तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर लगभग 17 हजार लाइक भी मिल चुके हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की अदाएं देखकर हर किसी का दिल धड़क रहा है. हालांकि, व्यूज और लाइक को देखते हुए गाने पर कमेंट की संख्या काफी कम नजर आ रही है. आपने उनके लटके-झटके देख लिए तो सच में आपा खो बैठेंगे.