Bhojpuri Song: देशभर में अब कई ऐसी सिनेमा इंडस्ट्री हैं जो लोगों के बीच धमाल मचाने का काम कर रही हैं. बात चाहें बॉलीवुड की हो या फिर हॉलीवुड, हरियाणवी और भोजपुरी की. सभी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनका रुतबा बहुत बड़ा है. हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री (bhojpuri industry) के स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके गाने आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाने का काम करते हैं.
आपने Aamarpali Dubey aur Nirahua का नाम तो सुना ही होगा. Aamarpali Dubey aur Nirahua का रुतबा काफी बड़ा हो चुका है, जिनके यूट्यूब वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं. इतना ही नहीं इन दोनों को फैंस का प्यार भी खूब मिलता है. Aamarpali Dubey aur Nirahua का एक गाना भी सोशल मीडिया पर तेजी से तहलका मचा रहा है.
आप देख सकते हैं कि दोनों ही जमकर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में देखकर आप भी दोनों ही किरदारों के दीवाने हो जाएंगे. वैसे ही Aamarpali Dubey aur Nirahua की केमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है, जिनकी चाहत में लोग पागल बन जाते हैं.
सुपरहिट गाने पर Aamarpali Dubey aur Nirahua ने मचाया धमाल
Aamarpali Dubey aur Nirahua का सुपरहिट गाना सोशल मीडिया पर फैंस की पहली पसंद बना हुआ है. गाने के बोल‘सबर कर ए मोर सईंया है, जो लोगों की पहली पसंद बनता दिख रहा है. गाने कोई ज्यादा पुराना नहीं बल्कि हाल ही में रिलीज हुआ है. इस वीडियो को फैंस बार-बार देख रहे हैं. Aamarpali Dubey aur Nirahua का क्यूट अंदाज युवाओं के साथ बूढ़ों को भी काफी पसंद आ रहा है.
आम्रपाली दुबे काफी सुंदर लग रही हैं. उनका पहनावा फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं दर्शकों का देसी अंदाज भी खूब भा रहा है. दोनों एक दूसरे से रोमांस की एक्टिंग करते भी दिख रहे हैं. यह फैंस वीडियो को बार-बार देख कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं जिन्हें देख हर किसी का दिल दीवाना हो जाएगा.