Bihar Assembly Election 2025 : BJP की अगर ज्यादा सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ही होंगे CM, NDA का बड़ा फैसला

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। BJP ने साफ कर दिया कि चुनाव CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और जीत के बाद वही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सीट बंटवारे से लेकर गठबंधन की रणनीति तक, 2020 के फॉर्मूले पर ही बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार होगी। हम आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2925 को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। महाराष्ट्र का फॉर्मूला बिहार में लागू नहीं होगा। बिहार में नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ा जाएगा । चुनाव जीतने के बाद नीतीश की अगुवाई में ही सरकार बनेगी। अगर बीजेपी को अधिक सीट आती है फिर भी नीतीश ही सीएम होंगे।

BJP की अगर ज्यादा सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ही होंगे CM, NDA का बड़ा फैसला
BJP की अगर ज्यादा सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ही होंगे CM, NDA का बड़ा फैसला।

 

बिहार की कमान नीतीश कुमार के ही हाथ में रहेगी 

बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावी तैयारियों को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। हाल ही में BJP मुख्यालय में हुई एक अहम बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। चाहे चुनाव परिणाम कुछ भी हों, सरकार की कमान भी नीतीश कुमार के ही हाथों में रहेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं होगा लागू महाराष्ट्र फॉर्मूला

बीजेपी की बैठक में यह भी साफ कर दिया गया कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में सत्ता परिवर्तन का कोई फॉर्मूला नहीं अपनाया जाएगा। यदि विधानसभा चुनाव में BJP को JDU से अधिक सीटें भी मिलती हैं, तब भी मुख्यमंत्री की कुर्सी नीतीश कुमार के पास ही रहेगी।