Bihar budget 2025–बिहार बजट में तेजस्वी ने की मांग, पटलवार में JDU ने मांगा लालू–राबड़ी राज का ब्यौरा

Bihar budget 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ रोज पहले कैबिनेट का विस्तार किया गया, सोमवार को बिहार बजट पेश किया जाएगा। बिहार बजट पेश होने से पहले बजट को लेकर बिहार में एक अलग ही लेवल की सियासत शुरु हो गई है। बजट से ठीक एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिमांड किया कि महिलाओं को कम से कम प्रतिमाह 2500 रुपए की योजना लाइए, भले ही आप मेरी योजनाओं की कॉपी कर लीजिए लेकिन अच्छी योजना लाइए। फिर तेजस्वी ने दूसरी डिमांड की कि आप बिहार की जनता को कम से कम 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दीजिए। तेजस्वी के इस डिमांड के बाद बिहार की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। इस डिमांड का पलटवार करते हुए JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने लालू राज का ब्यौरा मांग लिया।

बिहार बजट में तेजस्वी ने की मांग, पटलवार में JDU ने मांगा लालू–राबड़ी राज का ब्यौरा
बिहार बजट में तेजस्वी ने की मांग, पटलवार में JDU ने मांगा लालू–राबड़ी राज का ब्यौरा

 

JDU प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी से मांग लालू–राबड़ी के 15 वर्षों का ब्यौरा 

बिहार बजट से पहले तेजस्वी ने जिन योजनाओं की मांग की उसपर सियासत काफी गरमा गई है। इस मांग का पलटवार करते हुए JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तेजस्वी अपने माता– पिता के राज का 15 वर्षों का ब्यौरा दे। उनके शासनकाल में उन्होंने केवल सरकारी खजानों पर डाका डालने का काम किया है। बिहार को आर्थिक रुप से कमजोर करने में इनकी बड़ी भूमिका है। बिहार में अपराध का बोलबाला था। जमीन लेकर नौकरियां दी जाती थीं। इसलिए तेजस्वी को पहले अपने माता– पिता के 15 वर्षों का हिसाब जनता को देना चाहिए।

 

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी की मांगों का किया पलटवार 

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बिहार बजट से पहले उठाए गए तेजस्वी की मांगों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार नीतीश के सरकार में काफी विकास किया है। नीतीश सरकार बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक का जिम्मा उठाती है। उद्योग खोलने के लिए नीतीश सरकार बिहार की महिलाओं को 10 लाख रुपए ऋण देती है। इस 10 लाख में महिलाओं के प्रोत्साहन के 5 लाख सब्सिडी दी जाती है और बचे हुए 5 लाख पर किसी भी तरह का कोई ब्याज नहीं है। 200 बिजली यूनिट मुफ्त वाली बात पर ये कहते हुए पलटवार किया कि 2005 से बिहार में बिजली की स्थिति क्या थे वो बिहार की जानती है। 2005 में बिहार में बिजली उपभोक्ता सिर्फ 17 लाख थे आज 2025 में बिहार में 2.7 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं।