Bihar fake inspector: फिल्मी स्टाइल में भाग रहा था फर्जी दरोगा, उत्पाद टिम ने पकड़ा तो उड़ गए सबके होश, बरामद हुई शराब

Bihar fake inspector: बिहार के आरा में शराब तस्करी करते एक हुए एक फर्जी दारोगा पकड़ा गया। सफारी कार में बैठकर एकदम चुलबुल पांडे की तरह टशन में आरा से छपरा की ओर जा रहा था। तभी उत्पाद टिम ने शक के आधार पर उससे आइडेंटिटी कार्ड मांगी। इससे वो पूरी तरह डर गया और गाड़ी लेकर फिल्मी स्टाइल से भागने लगा। तभी थोड़ी दूर जाने पर उसकी कार पिकअप वैन से टकरा गई, जिसके बाद वह पकड़ा गया।

फिल्मी स्टाइल में भाग रहा था फर्जी दरोगा, उत्पाद टिम ने पकड़ा तो उड़ गए सबके होश, बरामद हुई शराब
फिल्मी स्टाइल में भाग रहा था फर्जी दरोगा, उत्पाद टिम ने पकड़ा तो उड़ गए सबके होश, बरामद हुई शराब

फर्जी दरोगा के पास से बरामद हुई 283 लीटर शराब 

पूरा मामला ये है कि एक फर्जी दरोगा अपनी चमचमाती गाड़ी बलिया से छपरा की तरफ लेकर जा रहा था । तभी उत्पाद टिम को उसपर शक हुआ। जब उससे आइडेंटिटी कार्ड मांगा गया तब वो डर कर भागने लगा। भागते– भागते उसकी कार एक वैन में जाकर टकरा गई। जब उसकी कार की तलाशी ली गई तब वहां जितने अधिकार मौजूद थे सब के सब चौंक गए। पूरी कार शराब से भरी हुई थी। फर्जी दरोगा की कार से उत्पाद टिम ने 283 लीटर शराब बरामद की।

फर्जी दरोगा बन शराब लेकर बलिया से छपरा जा रहा था 

फर्जी दरोगा शराब की खेप को बलिया से छपरा की तरफ ले जा रहा था । दरोगा ने इसलिए वर्दी पहन रखी थी ताकि किसी को शक ना हो कि ये पुलिस नहीं है। इसने बिहार दरोगा की वर्दी पहन रखा था। ताकि वर्दी में आसानी से ये शराब की तस्करी कर सके। जब वो बलिया से आरा आया तभी उत्पाद टिम ने उसे पकड़ लिया। फर्जी दरोगा के पास से 283 लीटर शराब बरामद की गई।