Bihar news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय बिहार दौरे पर, बदला पटना का ट्रैफिक रुट, पूरी डीटेल यहां

Bihar news : आज मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आ रही हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में आज बड़ा बदलाव किया गया है। राष्ट्रपति के आने से पहले रूट पर 15 मिनट पहले ही ट्रैफिक रोक दी जाएगी । बापू सभागार से राजभवन रवाना और पटेल गोलंबर से राजभवन एवं एयरपोर्ट पर ट्रैफिक बंद किया गया है। एयरपोर्ट से राजभवन तक करीब 500 जवान मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट पर वाहनों और यात्रियों के सामान की सघन तलाशी की जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने सोमवार को राष्ट्रपति के कारकेड का रिहर्सल किया था। करगिल चौक से पश्चिम गोलघर से तिराहा तक ट्रैफिक पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय बिहार दौरे पर, बदला पटना का ट्रैफिक रुट, पूरी डीटेल यहां
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय बिहार दौरे पर, बदला पटना का ट्रैफिक रुट, पूरी डीटेल यहां। 

राष्ट्रपति के आने के 15 मिनट पहले इस रुट ट्रैफिक रहेगी प्रभावित 

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आने के ठीक 15 मिनट पहले जेपी गोलंबर से चिल्ड्रन पार्क तक भी वीवीआईपी मूवमेंट से 15 मिनट पहले ट्रैफिक को बंद कर दी जाएगी। पटना एयरपोर्ट जाने वाले और वहां से आने वाले यात्रियों की इंट्री और एग्जिट एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट से करवाई जाएगी। राष्ट्रपति के कारकेड वाले मार्ग पटना हवाई अड्डा से लेकर बापू सभागार तक के मार्ग में आज सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक किसी भी प्रकार के वाहनों की कहीं भी पार्किंग नहीं होगी। राष्ट्रपति के कारकेड में शामिल वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान गेट नंबर 1 के पूरब से होगी। आमंत्रित अतिविशिष्ट, विशिष्ट जन, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, प्रधान सचिव के वाहनों की पार्किंग ज्ञान भवन के बेसमेंट में होगी। 

इस रुट से आप पटना से बाहर निकल सकते हैं 

एयरपोर्ट से अटल पथ मरीन ड्राइव गांधी मैदान के रास्ते बाधित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि आज नेहरू पथ/सगुना मोड़ / आशियाना दीघा रोड से पटना हवाई अड्‌डा जाने के लिए राजा बाजार होते हुए डुमरा चौकी से राईडिंग रोड होकर पटना हवाई अड्‌डा पश्चिमी मेट (निकास) द्वार जा सकते हैं। राजा बाजार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस रोड से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय होते हुए आरण्य भवन रोड से पटना हवाई अड्‌डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं। खगोल/फुलवारी की ओर से पटना हवाई अड्‌डा जाने के लिए टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-05 तिराहा होते हुए पटना हवाई अड्‌डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार से जा सकते हैं। बोरिंग रोड/राजीवनगर/पटेल नगर से हवाई अड्‌डा जाने वाले यात्री बोरिंग रोड से पाटलिपुत्रा गोलम्बर होते हुए राजीवनगर नाला वाले रोड से दीघा आशियाना रोड से राजाबाजार से डुमरा चौकी से पटना हवाई अड्‌डा पश्चिमी गेट  द्वारा बाहर जा सकते हैं।