बिहार: अब बिहार विधानसभा की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर बिहार चुनाव पर टिकी हुई है। बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि बिहार में भी हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे लेकिन बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हमलोगों के रहते ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली का असर बिहार चुनाव पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा।

मेरे रहते बीजेपी सरकार बिहार में कैसे सरकार बना लेगी– लालू प्रसाद यादव
जब आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से सवाल पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी बोल रही है कि दिल्ली चुनाव का बिहार विधानसभा चुनाव पर भी असर पड़ेगा? इस सवाल पर लालू ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बिहार में दिल्ली चुनाव नतीजे का कोई असर नहीं पड़ेगा. मेरे रहते बीजेपी सरकार बिहार में कैसे सरकार बना लेगी।
दिल्ली चुनाव नतीजे का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा– लालू प्रसाद को
वहीं जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछा गया कि बीजेपी बोल रही है कि दिल्ली के बाद बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, तब आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा कि कैसे बना लेगी. उन्होंने कहा कि हमलोगों के रहते हुए बीजेपी बिहार में कैसे सरकार बना लेगी? भाजपा को जनता पहचान चुकी है. ऐसा नहीं होने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव नतीजे का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा। बिहार में कैसे सरकार बना लेगी. हमलोगों के रहते हुए कैसे बीजेपी यहां सरकार बना लेगी। भाजपा को लोग जान गई है।