Bihar news: बिहार NDA के करीब 30 सांसद PM मोदी से मिले,जीतन राम मांझी नदारत, सियासी अटकलें तेज

बिहार:· दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी है। बिहार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 30 सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में जाकर मुलाकात की। इस दौरान सांसदों ने पीएम मोदी को बिहार की सांस्कृतिक और पारंपरिक भेंटें दीं। हालांकि, इस मुलाकात में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी नदारद दिखे, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं।

बिहार NDA के करीब 30 सांसद PM मोदी से मिले
बिहार NDA के करीब 30 सांसद PM मोदी से मिले।

 

मुलाकात में ललन सिंह और चिराग पासवान पीएम मोदी के दाएं-बाएं दिखें 

 

एनडीए के इस सामूहिक भेंट में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पीएम मोदी के दाएं और बाएं नजर आए। ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को एक पुस्तक की प्रति सौंपी, जबकि बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने पाग और मखाना की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी को मधुबनी पेंटिंग की एक सुंदर कलाकृति भी भेंट कीग ई।