Bihar politics- लालू प्रसाद यादव ने कहा फालतू है कुंभ, दिल्ली स्टेशन पर हुई भीषण भगदड़ की जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए

बिहार: दिल्ली में हुए भीषण भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस घटना पर आरजेडी चीफ और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं है। वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर उन्होंने कहा कि दुखद घटना घटी है। आगे लालू प्रसाद यादव ने कहा हम मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ये घटना रेलवे की गलती है, रेलवे की लापरवाही की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना की जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए।

लालू प्रसाद यादव ने कहा फालतू है कुंभ, दिल्ली स्टेशन पर हुई भीषण भगदड़ की जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए
लालू प्रसाद यादव ने कहा फालतू है कुंभ, दिल्ली स्टेशन पर हुई भीषण भगदड़ की जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए।

नई दिल्ली स्टेशन पर 18 लोगों की मौत की पुष्टि 

शनिवार की देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज दिल्ली के कई अस्पताओं में चल रहा है।शनिवार रात को यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हुआ। मरने वालों में महिला और बच्चे शामिल हैं। रेल मंत्री ने भगदड़ की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं।

लालू प्रसाद यादव का रेलवे पर गंभीर आरोप

लालू यादव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर रेलवे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस घटना को रेलवे का कुप्रबंधन और लापरवाही बताया, जिसके कारण कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे की इस विफलता के लिए रेल मंत्री को जवाबदेह होना चाहिए।