Bihar Politics: भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह की पत्नी ने ठोका ताल, यहां से लड़ सकती हैं चुनाव

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक बार फिर से नया मोड़ आया है। लोकसभा चुनाव की हार के बाद एक बार फिर बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह की पत्नी अपना किस्मत आजमाना चाहती हैं। पवन सिंह ने रोहतास के डेहरी में एलान किया है कि दो-चार दिन के भीतर पार्टी ज्वाइन कर लेंगे। पार्टी में शामिल होने के बाद ही वह बताएंगी कि किस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी।

भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह की पत्नी ने ठोका ताल, यहां से लड़ सकती हैं चुनाव
भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह की पत्नी ने ठोका ताल, यहां से लड़ सकती हैं चुनाव ! 

पवन सिंह की पत्नी ने कहा जल्द ही करेंगी पार्टी ज्वाइन 

हम आपको बता दें कि रोहतास के डेहरी में भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है कि आने वाले दो-चार दिनों के अंदर ही वह कोई न कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करेगी। आने वाले समय में जिस भी किसी पार्टी से उन्हें मौका मिलेगा, वह चुनाव जरूर लड़ेगी। 

ज्योति सिंह ने खुद को बताया समाज सेविका 

दअरसल, ज्योति सिंह एक निजी कार्यक्रम में रोहतास के डेहरी में पहुंची थी, वहां उनका भव्य स्वागत किया गया। ज्योति ने बताया कि वे एक समाज सेविका की तरह काम कर रही हैं तथा लोगों से संवाद स्थापित कर रही हैं। जो लोग उन्हें बुलाते हैं उनके घर वह जा रही हैं। लोगों से मिलजुल रही हैं। ऐसे में वे आने वाले दो-चार दिनों में कोई न कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करेगी तथा खुलकर राजनीति में आएगी।