Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार पूर्णिया सासंद पप्पू यादव नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। आज बिहार बजट पेश होने वाला है। इसपर भी पप्पू यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बिना बीजेपी की न कोई हैसियत है और न कोई औकात। सीएम पद के लिए एनडीए में नीतीश कुमार से अच्छा कोई हो ही नहीं सकता है। पप्पू यादव ने तेजस्वी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी अभी महिलाओं के लिए 2500 रुपए की योजना की मांग कर रहे हैं। वृद्धा पेंशन बढ़ाने की बात कर रहे हैं। जब इनकी सरकार थी तब ये उस वक्त सब भूल गए थे। आज चुनावी मौसम में वैज्ञानिक बनने का क्या मतलब?

पप्पू यादव ने कहा नीतीश कुमार से अच्छा फेस बिहार CM के लिए कोई नहीं!
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को कभी नीतीश कुमार का चेहरा पसंद नहीं था। नीतीश कुमार से बेहतर बीजेपी के पास सीएम पद के लिए कोई चेहरा इस जन्म में तो नहीं होगा। नीतीश जी चाहे जिस भी पार्टी में हो उसने बढ़िया नेता बिहार के लिए कोई नहीं है। नीतीश सरकार ने बिहार के लिए अच्छा काम किया है। इस बार भी बिहार मुख्यमंत्री का फेस नीतीश कुमार को ही होना चाहिए।
बिहार में कांग्रेस ही बीजेपी को हरा सकती है– पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के इस बयान पर की बिहार में ‘ए’ टीम बनकर काम करेंगे पर कहा कि मैं इनको बधाई देता हूं। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी से लड़ सकती है। बिना कांग्रेस के कोई भी पार्टी बिहार में एनडीए को नहीं हरा सकती हैं। कांग्रेस को चुनाव में ‘ए’ टीम बनकर लड़ना ही चाहिए। बीपेजी को घमंड सिर्फ कांग्रेस ही तोड़ सकती है।