Bihar Politics: डोमिसाइल मुद्दे पर विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, राजद विधायक ने सरकार पर साधा निशाना

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में कई रंग देखने को मिले। आरोप– प्रत्यारोप, गाली– गलौज, एक दूसरे पर पलटवार, कटाक्ष, तंज यहां तक कि विधानसभा बजट सत्र में आपसी बहस, आरजेडी विधायकों का बजट विरोध करने अनोखा ढंग, झुनझुना, लॉलीपॉप, गंगाजल सब देखने को मिला। आज बिहार विधानसभा परिषद में बिहार आरजेडी विधायकों ने सरकार को डोमिसाइल नीति लागू किए जानें को लेकर घेरा, और जमकर विरोध किया। राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों का कहना है कि बाहर के लोगों को नौकरी क्यों दी जा रही है बिहार में बाहर के लोग आकर नौकरी कर रहे हैं और बिहार के लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है इसीलिए तत्काल इस नीति को लागू किया जाए और बिहार के लोगों को नौकरी नहीं दिया जाए।

डोमिसाइल मुद्दे पर विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, राजद विधायक ने सरकार पर साधा निशाना
डोमिसाइल मुद्दे पर विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, राजद विधायक ने सरकार पर साधा निशाना

 

आरजेडी विधायक ने डोमिसाइल नीति पर पूछा सवाल 

बजट सत्र में आरजेडी नीतीश सरकार को घेरने का काम कर रही है। इसी बीच आज विधानसभा में आरजेडी ने डोमिसाइल नीति को लेकर सरकार को घेरने का काम किया। इसी बीच सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी विधायक मुकेश यादव ने विरोध करते हुए सरकार से सवाल पूछा कि किया बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होगी या नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग किसी हालत में डोमिसाइल नीति को लागू करके रहेंगे नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे हैं उनको कुछ मंत्री नीतीश कुमार को ठेका लगाकर चाबी भी लगा कर रखे हुए हैं और उनसे काम कर रहे हैं। 

तेजस्वी ने डोमिसाइल नीति लागू करने का किया वादा 

कल तेजस्वी युवा चौपाल के कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो सबसे पहले वो डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। जिससे बिहार के लोगों को कहीं पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिहार के लोगों को बिहार में ही नौकरी मिल सकेगी। युवाओं को रोजगार और नौकरी दिया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में जो पैसा लगता है वह भी नहीं लगेगा। साथ ही आने-जाने का किराया भी सरकार देगी।