Bihar Politics: नीतीश सरकार ने 2 पीढ़ियों को बर्बाद… तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना !

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरु हो चुका है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि नीतीश– NDA सरकार ने 20 सालों में बिहार के हर गांव, गली-मोहल्ले में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को इस तरह फैला दिया है जैसे की एक खटारी गाड़ी प्रदुषण करती है। आगे उन्होंने लिखा कि सीएम नीतीश और बीजेपी सरकार ने 2 पीढ़ियों के जीवन को बर्बाद कर दिया है। बिहार की जनता के लिए यह सरकार बोझ जैसी है। इसलिए जल्द ही बिहार की जनता ऐसी सरकार को बदल देगी क्योंकि बिहार की जनता अब बिहार में बदलाव देखना चाहती है। 

Bihar Politics: नीतीश सरकार ने 2 पीढ़ियों को बर्बाद… तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना !
Bihar Politics: नीतीश सरकार ने 2 पीढ़ियों को बर्बाद… तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना !

तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की मानसिक स्थिति खराब हो गई है। बिहार में कायम सुशासन और कानून की व्यवस्था उन्हें पच नहीं रही है। जंगलराज के शूरवीरों के मन का कुछ चल नहीं रहा है, जिस वजह से उनकी आत्माएं बेचैन हैं और भटक रही हैं। 20 सालों से नीतीश सरकार ने बिहार में तरक्की की है, जो तेजस्वी यादव को दिख नहीं रही है। इन शूरवीरों को बिहार का विकास पच नहीं रहा है। 

बिहार की जनता CM नीतीश से खुश है– बीजेपी प्रवक्ता 

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने आगे कहा,”बिहार की जनता CM नीतीश कुमार के विकास कार्यों से बहुत खुश है और तेजी से विकास ही चाहती है। तेजस्वी यादव परेशान हो रहे है कि विधानसभा चुनाव में वह जनता के बीच क्या मुंह लेकर जायेंगे? तेजस्वी यादव के चाहने और बोलने से कुछ होने वाला नहीं है।क्योंकि उनके कारनामों की वजह से वह जनता की नजरों से गिर चुके है। अपने चाचा सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दीजिए, गिफ्ट दीजिए, न की बद्दुआ।