Bihar Politics: बिहार विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी ने जमकर किया प्रदर्शन, कहा रसोईयों का वेतन बढ़ाए सरकार

Bihar Politics: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है आज बजट सत्र का चौथा दिन है। हम आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने बिहार में नए एयरपोर्ट, आधुनिक बस स्टैंड, सड़कों के निर्माण की कई घोषणाएं कि गई हैं । डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के बजट भाषण में महिलाओं, किसानों, उद्योगों, शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास फोकस किया गया। नीतीश सरकार को विपक्ष लगातार घेरने का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज आरजेडी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर निशाना साधते हुए रसोइयों के वेतन को बढ़ाने की मांग की है।

बिहार विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी ने जमकर किया प्रदर्शन, कहा रसोईयों का वेतन बढ़ाए सरकार
बिहार विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी ने जमकर किया प्रदर्शन, कहा रसोईयों का वेतन बढ़ाए सरकार। 

राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए रसोइयों के वेतन की मांग की 

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि स्कूलों में रसोईया कर्मचारियों की मानदेय में सरकार वृद्धि करें 1650 रुपए अभी उन्हें मिलता है जिससे उनका जीवन यापन करने में कठिनाई हो रही है। इसलिए सरकार से मांग है कि उनकी वेतन में वृद्धि की जाए। साथ ही राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर भी पटवार करते हुए राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही सबको बनाए हैं, हमें भी बनाए हैं। नीतीश जी आए हैं तभी देश बना है। बिहार बना है और मोदी जी भी आए है तो बिहार और देश बना है।

राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज 

दअरसल, मंगलवार को नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी पर गुस्सा गए थे और गुस्से में कह दिया कि तुम्हारे पिता जी यानी लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री हमने बनाया है। इस बयान के बाद बिहार की सियायत काफी ही गरमा है है। इसी पर तंज कसते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही सबको बनाए हैं, हमें भी बनाए हैं। नीतीश जी आए हैं तभी देश बना है। बिहार बना है और मोदी जी भी आए है तो बिहार और देश बना है।