Bihar Politics: गंगा जल लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, जम कर हुई खिंचाई, स्पीकर ने कहा पढ़ें पूरी खबर!

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव बजट सत्र में आरजेडी नीतीश कुमार को घेरने के लिए कई कारनामे कर रहीं हैं। बजट सत्र के तीसरे दिन दिन राजद विधायक मुकेश रौशन ने अपने अनोखे अंदाज में बिहार बजट का विरोध करते हुए दिखें। सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले वे हाथों में झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर आए। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जो बजट पेश किया है वह भी इसी तरह का झुनझुना और लॉलीपॉप वाला बजट है। नीतीश सरकार ने बिहार की जनता को लूटने का काम किया है। बिहार बजट के चौथे दिन यानी आज बुधवार को राजद विधायक मुकेश यादव सदन में गंगा जल लेकर पहुंचे और कई सवाल दागे।

गंगा जल लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, जम कर हुई खिंचाई, स्पीकर ने कहा पढ़ें पूरी खबर!
गंगा जल लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, जम कर हुई खिंचाई, स्पीकर ने कहा पढ़ें पूरी खबर!

सदन में गंगाजल लेकर पहुंचे आरजेडी विधायक 

बजट सत्र के चौथे दिन आरजेडी विधायक मुकेश यादव ने गंगा जल से नीतीश सरकार पर साधा निशाना कहा क्या यह पानी पीने और नहाने लायक है?” उन्होंने स्पीकर से अनुरोध किया कि विधानसभा की कमेटी इसकी जांच करे। इस पर स्पीकर ने कहा, “विधानसभा कमेटी इस तरह की जांच करती है क्या?” सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि गंगा जल को शुद्ध करने का काम लगातार जारी है। आज पूरे सत्र में बजट और पर्यावरण के मुद्दे से विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरने का काम किया। 

सदन में BPSC री एग्जाम को लेकर भी मामला गरमाया 

बिहार बजट के चौथे दिन सदन में BPSC री-एग्जाम को लेकर मामला काफी गरम दिखा। आरजेडी विधायक रणविजय साहू हाथ में झुनझुना लेकर बिहार विधानसभा पहुंचे। आरजेडी विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार ने बजट के नाम पर युवाओं को सिर्फ झुनझुना थमा दिया है।तेजस्वी यादव जी ने कहा है कि हमारी सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार और नौकरी देंगे। हम आपको बता दें कि आज विधानसभा में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी BPSC री एग्जाम को लेकर नीतीश कुमार का विरोध किया।