Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष– विपक्ष आपस में बयानबाजी तो कर ही रही थी। अभी बिहार बजट सत्र चल रहा है। सभी पक्ष के नेता सदन में आमने–सामने हैं। ऐसे में खुल कर एक दूसरे पर बयानबाजी शुरु हो गई है। आज यानी मंगलवार को बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर ज़ोरदार हमला बोला। सीएम ने कहा कि पहले की सरकार में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था।बिहार में न तो सड़कें थीं और न ही कोई दूसरा विकास का कार्य। यहां तक कि हिंदू-मुस्लिम के झगड़े भी खूब होते थे।

तेजस्वी यादव को सीएम नीतीश ने बताया बच्चा
बिहार बजट के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम लोगों को कुछ नहीं आता, तुम लोग अभी बहुत बच्चा हो, अभी कुछ नहीं मालूम है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार सदन में अपना भाषण शुरू करते ही अपनी सरकार की तुलना लालू-राबड़ी राज से करने लगे। इस पर विपक्षी विधायक भड़क गए और हंगामा करने लगे। फिर सीएम नीतीश भी गुस्सा हो गए। उन्होंने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि ई बच्चा है, इसे क्या पता है। तुम्हें नहीं पता कि 2005 से पहले शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। हम केंद्र में मंत्री थे, सांसद थे, अपने इलाके में जाते थे तो पैदल ही जाना पड़ता था। समाज में बहुत विवाद होता था। हिंदू मुस्लिम का झगड़ा बहुत होता था।
नीतीश कुमार ने गुस्से में तेजस्वी को कहा तुम्हारे पिता को हम ही मुख्यमंत्री बनाएं थे
सीएम नीतीश ने अपने कार्यकाल में हुई शिक्षकों की नियुक्ति की चर्चा भी की। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उस समय तो हम लोगों की सरकार थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा काम तो हमने किया। इस पर सीएम ने कहा कि एक बार गड़बड़ी किया तो तुमको हटा दिए थे। दूसरी बार भी गड़बड़ी किए तो हटाना पड़ा।तेजस्वी के टोकने पर नीतीश ने कहा कि तुम्हारे पिता को हम ही मुख्यमंत्री बनाए थे। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ।