CM नीतीश कुमार ने 20 साल में जो नहीं किया, वो 5 साल में कर दूंगा, तेजस्वी यादव से राजनीति हलचल तेज

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। बिहार के सभी राजनीतिक दल के नेता जनता को लुभाने में लग गए हैं. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में उबाल आ गई है।तेजस्वी ने कहा, एक बार हमें मौका देकर देखें. हमारी उम्र अभी बहुत लम्बी है. राजनीति भी करनी है। ऐसे में अगर हम गलती करेंगे तो हमें सजा दीजिएगा, लेकिन अगर मैं 5 साल के लिए मुख्यमंत्री बनूंगा तो बिहार के लिए उतना काम होगा, जितना काम एनडीए ने बिहार में 20 साल के शासनकाल में भी नहीं किया है।

CM नीतीश कुमार ने 20 साल में जो नहीं किया, वो 5 साल में कर दूंगा, तेजस्वी यादव
CM नीतीश कुमार ने 20 साल में जो नहीं किया, वो 5 साल में कर दूंगा, तेजस्वी यादव।

 

मंत्री केदार प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा, तेजस्वी सिर्फ बिहार को लूटेंगे 

तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार में सियासत काफी गरम हो गई है। बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद ने कहा, तेजस्वी यादव लूट और अपहरण कराएंगे। व्यापारियों को लूटने का काम करेंगे। वंचित और गरीबों का जमीन हड़पेंगे. उनके राज में क्या होता था। 2005 से पहले जो होता था, वही होगा. कोई नया काम नहीं होगा। नया काम नीतीश जी के राज में शुरू हुआ है।

 

जेडयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी के माता पिता ने 15 में बिहार के लिए क्या किया?

जेडयू MLC और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा 20 साल में नीतीश कुमार जी ने बिहार की जनता के लिए बहुत सारा काम किया है। तेजस्वी यादव क्या करेंगे बिहार के लिए वही करेंगे जो 15 साल तक उनके माता– पिता ने बिहार के लिए क्या किया?

 

RJD प्रवक्ता ने कहा तेजस्वी जो कहते हैं वो करते हैं 

RJD प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा, तेजस्वी यादव ने पहले भी जो कहा है, उसे करके दिखाया है। बीजेपी और जेडीयू ने इतने सालों में क्या किया है? बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। विधि व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. विकास के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। 17 महीने में तेजस्वी यादव ने जो कुछ किया, उसी का क्रेडिट नीतीश कुमार ले रहे हैं। तेजस्वी जो जनता से वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं।