Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव अब नजदीक ही है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है 2025 के नवंबर तक बिहार विधानसभा का चुनाव हो सकता है। इसके पहले सभी पार्टियों ने अपने–अपने मुख्यमंत्री का फेस का ऐलान कर रही है। इसी बीच बीजेपी नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपनी पार्टी की तरफ से ये स्पष्ट कर दिया है 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा। चुनाव के बाद एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे।

एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा स्पष्ट रुप से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भी एनडीए का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे। उन्होंने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा बिहार में किसी नए चेहरे को आगे ला सकती है। आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि “नीतीश कुमार 1996 से बिहार में एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं। इसलिए वे कल भी नेता थे आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। भाजपा पूरी तरह उनके साथ सहज है। सम्राट ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में ही भाजपा और जेडीयू आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
सम्राट ने तेजस्वी पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा सिर्फ नियुक्त नेता मात्र हैं।उन्होंने संकेत दिया कि बिहार की राजनीति में वंशवाद के बजाय विकास और सुशासन प्राथमिकता होनी चाहिए। गुरुवार को भी सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जिंदगी भर क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन खेलने से ज्यादा पानी ही पिलाते रहे। पूरे क्रिकेट करियर में सिर्फ 37 रन बनाए। पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए और अब आंकड़ों की बात कर रहे हैं। पता नहीं ये कौन सी किताब लाकर सदन में आंकड़ा पेश करते हैं। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में विपक्ष ने सिर्फ अफवाह ही फैलाया है। साथ ही साथ डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी अभी बउवा हैं, उन्हें जो लिख कर दिया जाता है वो उसी को लाकर सदन में पढ़ लेते हैं।