Bihar Election 2025 : बिहार में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। बिहार में अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। RJD ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार को घेरा है। दरअसल, यह पोस्टर पटना में राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया है। इस पोस्टर में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव को एक घोड़े पर बैठे हुए दिखाई दे रहे है, वहीं सीएम नीतीश कुमार एक कछुए की पीठ पर बैठे नजर आ रहे हैं।

पटना में राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर में क्या लिखा ?
बता दें कि इस पोस्टर में लिखा है- तेजस्वी सरकार आ रही है। चीजें उसी गति से आगे बढ़ेंगी जो 17 महीने की अवधि के दौरान देखी गई थी। यह पोस्टर 17 महीने के महागठबंधन के शासन काल की ओर इशारा करता है जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे। वहीं इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार के 20 साल के विकास के बारे भी बताया गया है। सीएम नीतीश के 20 साल के विकास को कछुए की चाल से गति का विकास बताया है। इसके अलावा तेजस्वी यादव को घोड़े की रफ्तार से विकास कार्य करने वाला नेता बताया है। वहीं यह पोस्टर नीतीश कुमार के आवास के कुछ ही मीटर की दूरी पर लगा हुआ है।
RJD नेता ऋषि ने लगाया पोस्टर, सियासत तेज
इस पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम को चुनौती देते हुए दिखाया गया है। साथ ही यह भी बताया कि नीतीश कुमार जब महागठबंधन की सरकार में थे तो उस सरकार ने लोगों के हित में काफी काम किया था। बता दें कि यह पोस्टर आरजेडी नेता ऋषि ने लगाया है। इतना ही नहीं जेडीयू के पोस्टर में भी बिहार को आरजेडी के कथित जंगल राज से बाहर निकालने में नीतीश कुमार की सफलता के बारे में बताया जाता है। इस तरह चुनाव से पहले बिहार में पोस्टर वार शुरु हो गया है।