Bihar Politics: बिहार में राहुल ने कर दिया बड़ा मिस्टेक! दलित वोटर हो गए नाराज़, एनडीए ने बताया राहुल को दलित विरोधी

बिहार:– बिहार में विधानसभा चुनाव की उठा पटक की सियासी दंगल शुरु हो गई है। चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, आरोप– प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है। दिल्ली चुनाव के बाद अब सभी की नज़र बिहार विधानसभा चुनाव पर ही टिकी हुई है इसी दरम्यान राहुल गांधी ने एक बार फिर बिहार का दौरा किया। बीते 20 दिनों में राहुल गांधी बिहार का दो बार दौरा कर चुके हैं और दोनों ही बार अपने बड़बोलेपन से अपने ही वोटरों को नाराज़ किया है। 

राहुल गांधी जिस कार्यक्रम में आए उसका नाम ही भूल गए

पहली बार राहुल ने जातीय गणना को ही बताया फर्जी

पिछली बार 18 जनवरी को जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार आए थे तब उन्होंने बिहार में हुए जातीय गणना को ही फर्जी बता दिया था शायद वो उस वक्त ये भूल गए थे कि जब बिहार में जातीय गणना हुई थी तब उस वक्त बिहार गठबंधन में उनकी पार्टी की भी हिस्सेदारी रही थी। राहुल गांधी के इस विवाद से बिहार की राजनीति काफी गरमा गई जिससे उनके वोटर भी काफी नाराज़ थे। 

 

राहुल जिस कार्यक्रम में आए उसका नाम ही भूल गए

जब दूसरी बार 5 फरवरी को राहुल गांधी बिहार आए तो उन्होंने जातीय गणना पर सफाई देते हुए कहा कि ” जातीय गणना चाहिए लेकिन यहां वाला नहीं, तेलंगाना वाला”। इससे भी बड़ी भूल राहुल गांधी ने ये की कि वो जिस स्वतंत्रता सेनानी के कार्यक्रम में आए थे उनका ही नाम भूल गए। वो मंच से बार बार जगलाल चौधरी को जगत लाल चौधरी से संबोधित कर रहे थे। वहां की जनता ने राहुल गांधी की गलतियों को दो बार बर्दाश्त किया जैसे ही उन्होंने तीसरी बार भी जगत लाल चौधरी कहा तभी भीड़ गुस्से में चिल्लाने लगी और कहने लगी कि जगत लाल चौधरी नहीं, जगलाल चौधरी। इसके बाद राहुल गांधी ने अपनी गलती को सुधारा । उनकी जयंती समारोह में राहुल गांधी ने उनके योगदान को याद किया, लेकिन भाषण में हुई गलती ने समारोह की गरिमा को प्रभावित किया।

 

बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया दलित विरोधी

दलित नेता स्व. जगलाल चौधरी का जब राहुल गांधी ने गलत नाम का संबोधन किया उसके बाद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी और जेडीयू ने इन्हें दलित विरोधी बताया। दोनों पार्टियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलितों का सम्मान नहीं करती और केवल राजनीतिक लाभ के लिए दलितों के नाम का इस्तेमाल करती है। नीरज कुमार, बिहार भाजपा के प्रवक्ता, ने कहा कि राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह जगलाल चौधरी का अपमान करने आए थे या उन्हें सम्मानित करने।

राहुल की गलती ने किया दलित वोटरों को नाराज़

राहुल गांधी की इस गलती ने दलित वोटरों को काफ़ी नाराज़ किया है । राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस प्रकार की घटनाएं कांग्रेस की दलितों के बीच छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जगलाल चौधरी एक प्रमुख दलित नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने बिहार में कई सामाजिक सुधारों के लिए काम किया।