Bihar weather: बिहार में अगले दो दिन तेज गर्जन के साथ बारिश शुरु, मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट

Bihar weather: बिहार के मौसम मे उतार–चढ़ाव की स्थिति अभी बनी हुई है। कई जिलों में तापमान में काफी इजाफा हुआ ही था कि मौसम ने अचानक अपना मिज़ाज बदल लिया। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। खासकर किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है। बिहार में अगले दो दिनों के दौरान भी राज्य के अधिकतर जिलों में तेज गति से हवा चलने का पूर्वानुमान है। आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवा की सतह पर गति 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की आशंका है। वहीं, झौंको के साथ हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

बिहार में अगले दो दिन तेज गर्जन के साथ बारिश शुरु, मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट
बिहार में अगले दो दिन तेज गर्जन के साथ बारिश शुरु, मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट

बिहार के इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना 

बिहार के पूर्वी इलाकों में 8 मार्च को ठनका गिरने की संभावना जताई जा रही है। बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका और जमुई में तेज गर्जन के साथ ठनका गिरने का एलर्ट किया गया है।। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी। आईएमडी ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है। बुधवार का बिहार के कई जिलों में पछुआ हवा चलने की वजह से दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।

दो दिन बाद आसमान रहेगा साफ़

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अभी होली तक बिहार के मौसम में उतार चढ़ाव कि स्थिति बनी रहेगी। अगले 24 घंटे के भीतर न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना जताई गई है, जबकि दिन के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तेज गति से पछुआ हवा चलेगी, जिससे मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ बना रहेगा।