Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव (Delhi Elections) में बीजेपी कोई कसर अधूरी छोड़ना नहीं चाहती है. बीजेपी काफी लंबे समय से से दिल्ली की सत्ता से बाहर है, जिसके लिए इस बार फूंक-फूंक कर कदम रखी रही है. केंद्रीय स्तर से लेकर स्थानीय लेवल पर रणनीति के तहत मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच बीजेपी की तरफ से अपने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा भी जारी कर दिया है.
दूसरे हिस्से में युवाओं, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को साधने के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र (Sankalp Patra) जारी किया है. संकल्प पत्र में जरूरतमंद लोगों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा व्यवस्था की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने ऑटो टैक्सी ड्राइवर्स और घरों में सहायक रूप से काम में लगे लोगों को बीमा देने का वादा किया है. बीजेपी संकल्प पत्र का पहला चरण पहले ही जारी कर चुकी है.
केजी से पीजी तक मिलेगी फ्री पढ़ाई
संकल्प पत्र का अनावरण करते हुए मंगलवार को अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनी तो सभी सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक की पढ़ाई फ्री में देने का काम किया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने आगे बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार आने पर 15000 रुपये की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा और आवेदन के लिए शुल्क प्रतिपूर्ति की जाएगी.
उन्होंने कहा कि आपदा सरकार ने 5 वर्ष में केवल 5 एससी छात्रों को स्कॉलरशिप दी. मोदी सरकार की तरफ से 34.5 लाख अनुसूचित छात्रों को सहायता दी गई है. बीजेपी ने कहा कि तकनीकी और व्यावसायिक की पढ़ाई की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को डॉ. बी आर अंबेडकर स्टाैंड-अप योजना के अंतर्गत 1 हजार रुपेय प्रति महीना दिया जाएगा.
ऑटो टैक्सी ड्राइवर्स के लिए बड़ा ऐलान
अनुराग ठाकुर ने पार्टी का संकल्प पत्र पढ़ते हुए कहा कि आपदा सरकार ने ऑटो वालों के लिए एक भी योजना की घोषणा नहीं की. उनके लिए किसी बोर्ड का ऐलान भी नहीं किया गया है.बीजेपी सरकार बनने पर ऑटो टैक्सी ड्राइवर्ड के लिए ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाने का काम किया जाएगा.
इसके गठन के बाद 10 लाख रुपये का जीवान बीमा और 5 लाख रुपये दुर्घटना के रूप में बीमा दिया जाएगा. इसके साथ ही ऑटो ड्राइवर्ड के बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देने का काम किया जाएगा.
रेहड़ी-पटरी वालों को लोन का वादा
बीजेपी संकल्प पत्र में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई. अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में 4 लाख रेहड़ी पटरी वालों को बिना कुछ गिरवी रखे 4 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. इससे रेहड़ी पटरी वाले अपने रुके हुए काम कर सकते हैं.