Boat Rockerz 650 Pro : भारतीय ऑडियो ब्रांड boAt ने हाल ही में अपने एक लेटेस्ट नया ओवर-द-इयर हेडफोन, Rockerz 650 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया हैं,इसमें लंबे बैटरी बैकअप, डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट और AI-आधारित नॉइज़ कैंसलेशन जैसी आधुनिक सुविधाओं मिलती है , सबसे बड़ी बात ये है कि इसका कीमत बहुत ज्यादा नहीं है किफायती बजट में ही है , आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत की सम्पूर्ण जानकारी……
प्रमुख विशेषताएं –
शानदार ऑडियो क्वालिटी – इस हेडफोन में 40mm के डायनामिक ड्राइवर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट दिया गया है, जो यूजर्स को इमर्सिव सराउंड साउंड और गहरे बास के साथ शानदार क्वालिटी वाला ऑडियो का अनुभव प्रदान करता है।
AI-आधारित ENx नॉइज़ कैंसलेशन – इस हेडफोन में AI-आधारित ENx नॉइज़ कैंसलेशन तकनीक शामिल है, जो कॉल्स के दौरान बाहरी शोर को कम करके स्पष्ट आवाज को देती है।
लंबी बैटरी लाइफ – boAt का दावा है कि यह हेडफोन फुल चार्ज पर 80 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करता है। साथ ही, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, केवल 10 मिनट की चार्जिंग से 10 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है।
कम्फर्टेबल और लाइटवेट डिजाइन – Rockerz 650 Pro का डिजाइन फोल्डेबल इयरकप्स के साथ आता है, जो इसे पोर्टेबल और उपयोग में आरामदायक बनाता है। इसका हल्का वजन लंबे समय तक उपयोग के दौरान यूजर्स कोभी आराम भी महसूस होता है।
टच और स्वाइप कंट्रोल्स – हेडफोन में सीमलेस टच और स्वाइप कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से यूजर म्यूजिक और कॉल्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं, साथ ही डॉल्बी ऑडियो और boAt सिग्नेचर साउंड के बीच स्विच कर सकते हैं।
क्या है कीमत ?
boAt Rockerz 650 Pro की भारत में कीमत 2,799 रुपये रखी गई है। यह हेडफोन ब्लैक, सेज ग्रीन और स्टारी नाइट जैसे तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है , इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।