Honda Activa Scooter: देश की सड़कों पर Honda Activa Scooter बहुत ही धमाल मचाता नजर आता है. इसकी खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर कुछ जरूरी अपडेट जान सकते हैं. अगर आपका बजट Honda Activa Scooter शोरूम से खरीदने का नहीं तो फिर चिंता ना करें. कुछ ऐसी कंपनी हैं जहां से सेकेंड हैंड मॉडल की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.
Honda Activa Scooter को मात्र 20,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं जो बढ़िया ऑफर की तरह है. इसका माइलेज भी एकदम दमदार रहने वाला है. स्कूटर कहां से और कैसे खरीदने है, यह सब आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं. इससे आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.
Honda Activa Scooter यहां से खरीदें
मार्केट में सबकी पसंद बना Honda Activa Scooter को खरीदकर घर ला सकते हैं. इस स्कूटर को बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया गया है. इस मॉडल को शोरूम से साल 2012 में खरीदा गया था, जो अब तक सवा लाख किलोमीटर तक चला हुआ है. माइलेज में भी यह स्कूटर काफी शानदार है. इसे एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
इसकी सबसे खास बात की अभी लुक और कंडीशन भी अच्छी है. एक बार खरीदने के बाद आपको मॉडिफाई कराने पर पैसा खर्च करना नहीं पड़ेगा. स्कूटर की कीमत 20,000 रुपये है. यहां से खरीदारी करना चाहते हैं तो एक मुश्त कीमत चुकानी पड़ेगी. आपने खरीदारी करने अवसर हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे.
Honda Activa Scooter के फीचर्स
भारत में अब Honda Activa Scooter लोगों के बीच गर्दा मचाता नजर आता है. इसके फीचर्स भी एकदम शानदार है. स्कूटर में 109.51 cc air-cooled इंजन शामिल किया गया है. स्कूटर में 7.84 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देने का काम करता है. स्कूटर के फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 L है और यह 59.5 kmpl का माइलेज देने का काम करती है. इसकी खरीदारी करने का अवसर निकाला तो फिर मौका चूक जाएंगे.