Mahindra Scorpio यहां से मात्र 3 लाख रुपये में लाएं घर, दमदार फीचर्स बनेंगे सबकी पसंद

नई दिल्लीः Mahindra Scorpio के वेरिएंट गांव से शहरों के बीच में काफी लाइक किए जाते हैं. कई बार लोगों का मन गाड़ी की खरीदारी का करता है, लेकिन बजट नहीं होने के चलते सपना अधूरा रह जाता है. अब ऐसा नहीं है, क्योंकि Mahindra Scorpio CAR को बहुत ही सस्ते में घर ला सकते हैं. वेरिएंट का सेकेंड हैंड मॉडल ग्राहकों के बीच काफी खरीदा जाता है. ग्राहक अगर इस Mahindra Scorpio को खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें.

ग्राहक मात्र 3 लाख रुपये में इस गाड़ी की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं, जो मौका हाथ से ना जाने दें. इस गाड़ी का माइलेज और लुक भी एकदम बढ़िया है. अभी कंडीशन भी ठीक-ठाक है. खरीदारी के बाद इसकी मरम्मत करने की जरूरत नहीं होगी. गाड़ी को बिक्री के लिए कहां लिस्ट किया गया है, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

जानिए कहां से खरीदें पुरानी Mahindra Scorpio गाड़ी?

ग्राहक Mahindra Scorpio गाड़ी OLX से खरीद सकते हैं. यहां इस वेरिएंट को बिक्री के मकसद से रखा गया है. इस गाड़ी को शोरूम से साल 2012 में निकाला गया था, जो अभी तक करीब 2 लाख किलोमीटर चली हुई है. इसकी कंडीशन भी एकदम शानदार है.

मालिक की तरफ से Mahindra Scorpio के माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में 13 किलोमीटर प्रति लीटर तक का दावा किया गया है. OLX पर इस वेरिएं का प्राइस कुल 3 लाख रुपये लिस्ट किया गया है. ग्राहक मालिक से बात करके कीमत को कुछ कम करवा सकते हैं. खरीदारी का अवसर निकाला तो फिर मौका चूक जाएंगे. शोरूम से खरीदने पर इसके लिए पूरी कीमत चुकानी पड़ती है.

शोरूम में कितनी कीमत?

Mahindra Scorpio गाड़ी को ग्राहक शोरूम से खरीदेंगे तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से Mahindra Scorpio की कीमत तय की गई है. दिल्ली शोरूम से इस गाड़ी की खरीदारी करते हैं तो 16.53 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे.

अधिकतम कीमत 21.03 लाख रुपये तय की गई है, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें. इसके नए वेरिएंट का माइलेज भी 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का दावा किया जा रहा है. इसके फीचर्स भी काफी धाकड़ रहने वाले हैं.