नई दिल्लीः सरकार ने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिससे अब सहूलियत काफी बढ़ जाएंगी. सरकार ने अब स्थाई कर्मचारियों (government employee) एवं दैनिक वेतन भोगियों की रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी (retirement and death gratuity) में बंपर बढ़ोतरी कर दी है. कर्मचारी रिटायरमेंट व अचानक मृत्यु होने पर सरकार की तरफ से अब ग्रेच्युटी के रूप में 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. सरकार का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है.
मध्य प्रदेश वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए इस सुविधा का संचालन किया गया है. वन विभाग ने साल 2010 के ग्रेच्युटी अधिनियम (gratuity act) के तहत नया आदेश जारी कर बड़ी जानकारी साझा कर दी है. अब तक स्थायी कर्मचारियों को कुल 3.5 लाख रुपये ग्रेच्युटी के रूप में मिलते थे. नए नियम के अनुसार, यह राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है. इस हिसाब से यह लगभग तीन गुना इजाफा माना जा रहा है.
कब से प्रभावी होगा नया नियम?
वन विभाग के नए नियम (New rules of forest department) के मुताबिक, 1972 अधिनियम के अंतर्गत स्थाई और दैनिक वेतन भोगी को केवल 3.5 लाख रुपये की ग्रेच्युटी (gratuity) का फायदा मिलता था. साल 2010 ग्रेच्युटी अधिनियम (gratuity act) के तहत अब उन्हें 10 लाख रुपये तक ग्रेच्युटी (gratuity act) का फायदा मिल सकेगा. ग्रेच्युटी की नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएंगी. ग्रेच्युटी (gratuity) की गणना कर्मचारी के आखिरी वेतन और सेवा साल के आधार पर होगी.
साल 2010 में नया ग्रेच्युटी अधिनियम (gratuity act) लागू हुआ था. इसमें ग्रेच्युटी राशि को बढ़ाकर 10 लाक रुपये किया गया था. 15 साल बाद इसे लागू किया है. इसका फायदा केवल वन विभाग के कर्मचारियों को ही मिल सकेगा. लागू होते ही कर्मचारियों को इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. काफी दिनों से कर्मचारी वर्ग इसकी मांग करते आ रहे थे. उम्मीद है कि बाकी विभागों के कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात मिल सकती.
फटाफट जानें क्या होती ग्रेच्युटी?
जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों को ग्रेच्युटी अधिनियम के जरिए रिटायरमेंट पर लाभ दिया जाता है. इस लाभ को ही ग्रेच्युटी कहा जाता है. किसी भी कंपनी या संस्था में आप लगातार 5 साल कार्य कर लेते हैं तो ग्रेच्युटी पाने के पात्र हो जाते हैं. पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट, के अनुसार, 1972 के तहत जिस भी कंपनी में 10 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं उसे अपने कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का फायदा देना रहता है. इसका फायदा बड़ी संख्या में फायदा मिलता नजर आएगा.