BSNL ने जियो-एयरटेल की कर दी छुट्टी! एक बार रिचार्ज फिर 54 दिन तक हो जाएं बिल्कुल फ्री, जानें

BSNL Prepaid Plan Offer: देशभर में BSNL के प्लान बहुत ही पॉपुलर हैं जिनका रिचार्ज कराना यूजर्स काफी पसंद करते हैं. जियो-एयरटेल और वीआई के मुकाबले BSNL के प्लान काफी लाइक किए जाते हैं. वैसे भी कुछ महीने पहले जियो-एयरटेल और वीआई ने अपने प्रीपेड प्लान के दाम बढ़ा दिए थे, जिसके बाद BSNL को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

आज हम BSNL के एक बढ़िया प्लान की डिटेल बताने जा रहे हैं. इस प्लान की कीमत मात्र 347 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें यूजर्स को एक से बढ़कर एक सुविधाएं मिल रही हैं. यूजर्स ने प्लान कराने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. इस प्लान में यूजर्स को क्या सुविधाएं मिल रही हैं, नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

BSNL के प्लान में मिल रही ढेर सारी सुविधाएं

सरकारी टेलीकॉम कंपनी में शुमार BSNL के 347 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को बंपर सुविधाएं मिल रही हैं. इस प्लान में यूजर्स को 54 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. प्रीपेड प्लान में डेली डेटा की बात करें तो 2जीबी प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है. प्लान में प्रतिदिन के हिसाब से 100 एसएमएस की सुविधाएं मिल रही हैं.

सबसे खास बात कि आपका डेलीवेज डेटा खत्म भी हो जाए तो भी 40kbps की रफ्तार से इंटरनेट चलता रहेगा. अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. इस प्लान का प्रतिदिन खर्च निकालें तो लगभग 6 रुपये से ज्यादा आएगा, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें. प्रीपेड प्लान कराने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. इसलिए आप जल्द ही इस प्लान को करवा सकते हैं.

छोटू प्लान ने जीता यूजर्स का दिल

BSNL के सबसे छोटू प्लान ने भी यूजर्स का दिल जीत लिया है. अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है और काम अधूरा पड़ा तो फिर पूरा करने के लिए 16 रुपये वाला रिचार्ज करवा सकते हैं. 16 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को एक दिन के लिए 2जीबी डेटा मिल रहा है.

आप आराम से 24 घंटे तक 2जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं. BSNL के कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो धमाका मचाए हुए है, जियो-एयरटेल के प्लान पर BSNL काफी प्रभाव डाल रहा है. इससे कंपनी के यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है.