Budget 2025: वित्तीय बजट (Finance Budget) पेश होने से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि सरकार इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmla sitharaman) ने जब बजट भाषण पढ़ना शुरू किया तो सबकी नजरें उनकी तरफ ही थीं. किसान भी टेलीविजन और मोबाइल पर टकटकी लगाए सुन रहे थे. लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया गया.
सरकार ने इस योजना के तहत मिलने वाली सालाना राशि 6,000 ही रहेगी. सरकार (government) की तरफ से बजट में इसे बढ़ाने पर कोई ऐलान नहीं किया गया है. किसानों की उम्मीदों के लिए यह किसी बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. किसान संगठन काफी दिनों से किस्त की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
किसानों को यह मिली राहत
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की राशि तो नहीं बढ़ी, लेकिन कृषकों के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है. सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट (kisan credit card) बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का फैसला लिया गया है. मौजूदा समय में यह लिमिट 3 लाख रुपये है, लेकिन अब इसमें 2 लाख का इजाफा किया गया है. यह किसानों के लिए एक सौगात माना जा रहा है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है.
किसान संगठन कर रहे थे बड़ी मांग
किसान संगठन काफी दिनों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की किस्त की राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये करने की मांग कर रहे थे. किसानों को उम्मीद थी की सरकार इस बार पूर्ण बजट में उन्हें यह तोहफा देगी. अगर ऐसा होता तो किसानों को फिर प्रत्येक किस्त 4,000 रुपये की मिलती. सालाना 4,000 रुपये की की तीन किस्तों में 12,000 रुपये प्रदान किए जाते.
बिहार को तोहफा
सरकार ने इस बार बिहार के लिए कुछ बड़े ऐलान किया. बिहार में मखाना केंद्र बनाने के साथ तीन आईआईटी मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की. इसके अलावा राज्य में तीन हवाई अड्डे के निर्माण की भी सौगात दी गई है. सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव के मकसद से भी बिहार को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.