Budget 2025: बजट में मिडिल क्लास की होगी बल्ले-बल्ले! टैक्स पर होगा चौंकाने वाला ऐलान

Budget 2025 Update: सभी वर्गों के लिए 1 फरवरी 2025 काफी खास होने जा रहा है, क्योंकि केंद्र सरकार (central government) इस पंचवर्षी का अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. पूर्ण बजट से जहां एक तरफ नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को उम्मीदें हैं तो दूसरी तरफ मिडिल क्लास (middle class) भी बड़ी आस लगाए बैठा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार मिडिल क्लास (middle class) को टैक्स छूट की सीमा में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

उम्मीद है कि सरकार 10 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री (income tax free limit) करने का ऐलान किया जा सकता है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी. हालांकि, सरकार ने आधिकारिक रूप से तो कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया में इस तरह का दावा किया जा रहा है.

सरकार करेगी बड़ा ऐलान

सरकार को टैक्स के रूप में सबसे ज्यादा रेवेन्यू उन लोगों से देखने को मिलता है, जिनकी आय 10 से 15 लाख रुपये से अधिक है. इसलिए अगर सरकार 10 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री (income tax free) कर देती है, जिससे करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी. वैसे भी देशभर में बीते कुछ समय में महंगाई में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

उससे सालाना 10 से 15 लाख इनकम वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना कर पड़ा रहा है. इसी के चलते इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को 10 से 15 लाख तक की इनकम वाले लोगों पर टैक्स घटाने की सलाह दी गई है. लगभग 72 फीसदी टैक्सपेयर्स नई नई रिजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें पेपरवर्क नहीं के बराबर है.

ITR फाइल करने पर इतने लोगों पर नहीं लगेगा कोई टैक्स

आयकर विभाग के अनुसार, साल 2023-24 के डेटा अनुसार, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले 70 प्रतिशत लोगों की टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुयपे या इससे कम थी. इसके मतलब है कि इन 70 प्रतिशत टैक्सपेयर्स पर टैक्स लायबिलिटी नहीं के बराबर है. इसके साथ ही रिटर्न फाइल करने वाले 88 प्रतिशत लोगों की इनकम 10 फीसदी लोगों की इनकम 15 लाख रुपये से कम है, जिसका फायदा बड़ी संख्या में लोगों को मिलेगा.

1 फरवरी को पेश होगा बजट

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार 1 फरवरी 2025 को पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां पूर्ण बजट पेश करेगी. बजट से सभी को काफी उम्मीदें हैं जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा.