Budget 2025 Update: 1947 से लेकर 2024 तक इतने वित्त मंत्री पेश कर चुके बजट, देखें पूरी

Budget 2025 Update: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 शासन का अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने वाली है. नरेंद्र मोदी सरकार लगातार 12वां अपना पूर्ण बजट पेश करेगी, जिससे लोगों को काफी उम्मीद हैं. हर बजट लोगों के लिए बड़ी उम्मीदें लेकर आता है, जिसमें सरकारें सभी वर्गों को फायदा पहुंचाने की कोशिश करती हैं.

भारत में वित्त मत्री को पूर्ण बजट पेश करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ वित्त मंत्रियों की बारे में बताने जा रहे हैं. आप नीचे केंद्रीय वित्त मंत्री की लिस्ट पढ़ सकते हैं. आजाद भारत में अभी तक कितने वित्तमंत्री रह चुके हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है, जहां आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

1947 से साल 2025 तक भारत के वित्त मंत्रियों की सूची

भारत के वित्त मंत्रियों से जुड़ी जरूरी अपडेट नीचे जान सकते हैं. कब किसका वितमंत्री का कार्यकाल रहा, यह सब डिटेल में जानकारी पब्लिश की गई है.

1- लियाकत अलीखान जो 29 अक्तूबर से 14 अगस्त 1946 से वित्त मंत्री के पद पर रहे.

2- आरके शन्मुखम चेट्टी 15 अगस्त 1947 से 17 अगस्त 1948 तक वित्त मंत्री के पद पर रहे हैं.

3- जॉन मथाई 22 सितंबर 1948 से 26 जनवरी 1950 तक वित्त मंत्री रहे हैं.

4- सी.डी. देशमुख 1 जून 1950 से 31 मई 1952 तक. फिर 1 अगस्त 1956 तक वित्त मंत्री के पद पर रहे.

5- जवाहर लाल नेहरू 1 अगस्त 1956 से 30 अगस्त 1956 तक वित्त मंत्री के पद पर रहे.

6- टी.टी. कृष्णामाचारी 30 अगस्त 1956 से 17 अप्रैल 1957 तक वित्त मंत्री के पद पर रहे.

7- जवाहर लाल नेहरू 14 फरवरी 1958, 14 फरवरी 1958 तक वित्त मंत्री रहे.

8- मोरारजी देसाई 22 मार्च 1958 से 10 अप्रैल 1962 तक, 10 अप्रैल 1962 से 31 दिसंबर 1963 तक वित्त मंत्री के पद पर रहे.

9- टी.टी. कृष्णामाचारी 31 अगस्त 1963 से 31 दिसंबर 1965 तक, वित्त मंत्री के पद पर रहे.

10- सचिंद्र चौधरी 1 जनवरी 1966 से 11 जनवरी 1966 तक, 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966, 24 जनवरी 1966 से 13 मार्च 1967 तक वित्त मंत्री के पद पर रहे.

11- मोरारजी देसाई 13 मार्च 1967 से 16 जुलाई 1969 तक वित्तमंत्री के पद पर रहे.

12- इंदिरा गांधी 16 जुलाई 1969 27 जून 1970 तक वित्त मंत्री के पर रहीं.

13-यशवनंतराव बी चव्हाण 27 जून 1970 से 18 मार्च 1971, 18 मार्च 1971 से 10 अक्तूबर 1974 तक वित्त मंत्री के पद पर रहे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

39- निर्मला सितारमण लगातार वित्त मंत्री हैं, जो अपना 8वां पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं. इस बार पूर्ण बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा.