Budget Expectations: मिडिल क्लास की चिंता खत्म, पेट्रोल-डीजल ग्राहकों सहित किसानों को मिलेगी यह बड़ी सौगात!

Budget 2025 Update: केंद्र सरकार (central government) द्वारा पेश होने वाले पूर्ण बजट से सभी वर्गों को बड़ी खास उम्मीदें रहती हैं. गरीब, मजदूर, किसान और नौकरे पेशे से जुड़े लोगों की मंशा होती है कि सरकार कुछ नया ऐलान करेगी. क्या आपको पता है कि सरकार विगत साल की तरह इस बार फिर 1 फरवरी को पूर्ण बजट पेश करने जा रही है.

बजट में मिडिल क्लास (middle class) से लेकर किसान, गरीब और आम लोगों को बड़ी सौगातें मिल सकती हैं. उम्मीद है कि सरकार इस बार पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम पर भी चौंकाने वाला फैसला ले सकती है. बजट में क्या कुछ खास ऐलान होने की संभावना लगाई जा रही है, यह सब नीचे आराम से जान सकते हैं.

पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता

सरकार आम लोगों से महंगाई का बोझ खत्म करने के लिए सीआईआई (cii) की सिफारिश मानते हुए एक्साइज ड्यूटी में कमी कर सकती है. इससे पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिल सकता है. मौजूदा समय में पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये तक एक्साइज ड्यूटी लगाने का काम किया जाता है. अगर इसे कम किया गया तो फिर दाम में गिरावट होगी.

पीएम किसान की किस्त भी बढ़ने की उम्मीद

किसान संगठन लंबे समय से किस्त की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है. उम्मीद है कि सरकार पूर्ण बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की किस्त की राशि में इजाफा कर सकती है. सरकार सालाना मिलने वाली किस्त की राशि को बढ़ाकर 6,000 रुपये से सीधे 12,000 रुपये कर सकती है. इसका फायदा योजना से जुड़े सभी किसानों को होगा.

इनकम टैक्स की लिमिट में होगी बढ़ोतरी

केंद्र सरकार (central government) नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक सालाना कमाई को टैक्स के दायरे से बाहर कर सकती है. इसके अलावा अगर किसी शख्स की कमाई 15 से 20 लाख रुपये है तो इस पर 30 फीसदी की जहर 25 फीसदी टैक्स किया जा सकता है. नए टैक्स स्लेब की घोषणा होती है तो मिडिल क्लास (middle class) को बंपर फायदा देखने को मिलेगा. इसके साथ ही नई रिजीम के अनुसार, बेसिक एग्जम्पशन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक किया जा सकता है.