Business Idea: हींग का बिजनेस बनाएगा लखपति, आज ही शुरू करें यह आसान काम

Business Idea: अगर आपके पास कोई नौकरी नहीं और पैसा कमाने के रास्ते तलाश रहे हैं तो फिर मौका ना गंवाएं. हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी सहायता से तगड़ी कमाई (Big Income) का सपना साकार कर सकते हैं. क्या आपको पता है कि लोग बिजनेस (Business) की सहायता से हर महीना तगड़ी कमाई करने का ख्वाब पूरा कर रहे हैं.

आज हम लोगों को एक ऐसे बिजनेस (Business) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका लाभ आप बड़े स्तर पर ले सकते हैं. बिजनेस भी ऐसा जिस प्रोडक्ट की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर है. भारतीय रसोई को इस प्रोडक्ट के बिना अधूरा माना जाता है. आप सोच रहे होंगे ऐसे प्रोडक्ट (Product) का नाम किया है. इस प्रोडक्ट का नाम कुछ और नहीं बल्कि हींग है. हींग का कारोबार करके लाखों रुपये महीने की इनकम कर सकते हैं.

हींग का बिजनेस करेगा लखपति

जानकर खुशी होगी कि हींग का बिजनेस करके आप मालामाल बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस खेती को करके छप्परफाड़ इनकम प्राप्त कर सकते हैं. हींग के बिजनेस की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से हुई है. आप भी इसे उगाकर लाखों रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

हींग की कीमत पर ही निर्भर करने का काम करती है. भारत में शुद्ध हींग की कीमत की बात करें तो छप्परफाड़ है. अभी हींग की कीमत 35 से 40 हजार रुपये प्रति किलो तक है. इसलिए वैज्ञानिकों को लगता है कि हींग की खेती से किसानों को बंपर लाभ मिलता है. भारत में हींग की खपत बाकी देशों की अपेक्षा काफी है.

हींग की खेती में कितना निवेश?

अगर आप हींग की खेती करना चाहते हैं तो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 3 लाख रुपये तक निवेश करना होगा. इस लागत के पांचवें वर्ष में खेती करने पर अधिक से अधिक 10 लाख रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. बाजार में एक किलो हींग की कीमत 35 से 40 हजार रुपये प्रति किलो तक है.

अगर आप महीने में 5 किलो तक हींग की बिक्री कर लेते हैं तो आराम से 2,00,000 रुपये तक महीना की कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनियों के साथ ही बातचीत करके सप्लाई कर सकते हैं. हींग को ऑनलाइन तरीके से बेचकर भी आप मोटी कममाई कर सकते हैं. किसी कंपनी में प्रोडक्टक को रजिस्टर्ड कराकर हर महीना 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.