नई दिल्लीः Mahindra की Bolero Car गांव से शहरों तक में काफी लाइक किया जाता है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) बढ़िया विकल्प हो सकता है. Mahindra Bolero Car का पुराना मॉडल (old model) भी लोगों के बीच गर्दा मचा रहा है. आप कुल 2.10 लाख रुपये में इसे खरीद सकते हैं. गाड़ी का माइलेज भी एकदम शानदार है.
इसके अलावा कंडीशन और डिजाइन (condition and design) भी काफी खास है. आप इस मॉडल को खरीदने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं तो पहले Mahindra Bolero Car की डिटेल जान सकते हैं, जिससे आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा. गाड़ी संबंधित जरूरी बातें नीचे जान लें.
Mahindra Bolero Car यहां से बनाएं अपनी
भारतीय लोगों को में Mahindra Bolero Car को खूब पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी आप कर सकते हैं. olx पर इस गाड़ी को बिक्री के हिसाब से लिस्ट किया गया है. जिस गाड़ी को बिक्री के लिए पोस्ट गया, वह अभी 1.50 लाख किलोमीटर तक चली हुई है. गाड़ी को शोरूम से साल 2012 में खरीदा गया था.
इस हिसाब यह वेरिएंट 13 साल पुराना है. अभी गाड़ी की कंडीशन (car condition) बढ़िया और अभी टूट-फूट भी नहीं है. गाड़ी की कंडीशन बताती है कि अभी एक दो साल मॉडिफाई कराने की भी जरूरत नहीं होगी. एक बार खरीदने पर किसी तरह का खर्च नहीं होगा. आरटीओ ऑफिस से कागज भी अपडेट करवा सकते हैं. यहां एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी.
Mahindra Bolero Car की शोरूम में कितनी कीमत?
अगर आप Mahindra Bolero Car को शोरूम से खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पूरी कीमत (car price) चुकानी पड़ेगी. शोरूम में इस गाड़ी की कीमत 9.79 लाख रुपये से लेकर मैक्सिमम 10.91 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. इसके माइलेज की बात करें तो 16 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.
गाड़ी में ग्राहक अलग से भी कुछ फीचर्स लगवा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Mahindra Bolero Car पर ईएमआई प्लान का फायदा मिल रहा है, जिसका फायदा आराम से उठा सकते हैं. ग्राहक समय रहते इस गाड़ी की खरीदारी कर पैसों की बचत कर लें.