Career Tips: कुछ समय पहले तक यही माना जाता था कि साइंस और कॉमर्स के छात्रों के पास ही अच्छे और ज्यादा करियर ऑप्शन होते हैं। लेकिन अब यह सोच बदल रही है। क्योंकि समय के साथ ऐसे नए कोर्स की मांग बढ़ी है, जिसके जरिए आर्ट्स के छात्र अलग-अलग फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं। जहां आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद छात्र करियर को लेकर चिंतित रहते थे, वहीं अब उनके लिए करियर ऑप्शन की लंबी लिस्ट है। यहां हम आपको ऐसे ही 10 नए और पुराने लेकिन दमदार करियर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं…
बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स)
बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) सालों से आर्ट्स से 12वीं पास करने वालों की पहली पसंद रहा है। भारत में लगभग हर यूनिवर्सिटी यह कोर्स कराती है। इसमें छात्र अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंध आदि विषयों के साथ ऑनर्स कर सकते हैं।
इनमें बैचलर डिग्री करने के बाद आप मास्टर्स (पीजी) के साथ हायर स्टडीज कर सकते हैं। आप यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बन सकते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। या फिर ग्रेजुएशन के बाद आप सीधे बैंकिंग, रिटेल, प्रशासनिक सेवाओं या अन्य सरकारी नौकरियों में जा सकते हैं।
बीए एलएलबी
आर्ट्स से 12वीं करने के बाद आप लॉ की फील्ड में जा सकते हैं। आप तीन साल का बीए एलएलबी या पांच साल का इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छे पैकेज पर लीगल कंसल्टेंट भी रखे जाते हैं। आप चाहें तो न्यायिक सेवाओं के जरिए डिस्ट्रिक्ट जज, सिविल जज के पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं।
बीएचएम (बैचलर इन होटल मैनेजमेंट)
आजकल होटल इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी में भी अच्छे करियर ऑप्शन हैं। अगर आपकी इस फील्ड में रुचि है तो आप होटल मैनेजमेंट कोर्स चुन सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान यह कोर्स कराते हैं। इस कोर्स के बाद आप देश-विदेश के बेहतरीन होटलों के विभिन्न विभागों में अपनी रुचि के हिसाब से जॉब कर सकते हैं।
बीएफए (बैचलर इन फाइन आर्ट्स)
बैचलर इन फाइन आर्ट्स में पेंटिंग, स्कल्पचर, फोटोग्राफी जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं और कुछ अलग करना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।