CBSE Board: सीबीएसई का बड़ा फैसला, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को समझाना होगा APAAR ID का महत्व, जानें

CBSE Board Update: अगर आपका बच्चा CBSE बोर्ड के तहत पढ़ाई कर रहा है तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है. क्या आपको पता है कि CBSE बोर्ड ने इस संबद्ध में APPAR ID के संबंध स्कूलों को एक अहम नोटिस जारी कर बड़ा ऐलान कर दिया है. इस नोटिस के मुताबिक, CBSE बोर्ड ने बताया कि अपार आईडी कार्ड (APAAR ID) के महत्व को समझाने के लिए शिक्षण संस्थान एक पैरेंट्स-टीचर बैठक का आयोजन भी कर रहे हैं.

इस मीटिंग में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों को भी इस आईडी (ID) के उपयोग और महत्व के बारे में बड़ी जानकारी साझा कर दी है. बोर्ड के इस नोटिस में बताया गया कि स्कूल अभिभावकों को सहमति पत्र वितरित करने का काम कर सकते हैं. इसमें माता-पिता को इन फॉर्मों पर हस्ताक्षर कराने की जरूरत होगी. इससे जुड़ी जरूरी बातें आप नीचे जान सकते हैं.

APAAR ID: UDISE+ पोर्टल पर कराना होगा सत्यापन

बोर्ड के आदेश के अनुसार, अनुमति बनने के बाद स्कूल प्रशासन को UDISE+ पोर्टल पर नाम, जन्म तिथि और आधार संख्या सहित विद्यार्थियों की डिटेल्स को वैरिफाई कराने की जरूरत होगी. स्कूल UDISE+ पोर्टल का यूज करके APAAR आईडी जनरेट कराने की जरूरत होगी. इसमें विद्यार्थियो को डिजिलॉकर अकाउंट से सिक्योर रूप से जोड़ने का काम किया जाएगा.

इसके साथ ही इस प्रोसेस कंप्लीट हो जाने पर माता-पिता को एसएमएस के माध्यम से सूचित करने का काम होगा. स्कूल छात्र-छात्राओं और छात्रों को को अपार आईडी दिए जाएंगे. इस आईडी कार्ड में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो स्कूल करेक्शन रवाने के लिए माता-पिता को कॉमन सर्विस सेंट पर निर्देशित करने की जरूरत होगी.

फटाफट जानें क्या है अपार आईडी कार्ड?

केंद्र गवर्नमेंट की वन नेशन वन छात्र स्कीम के अंतर्गत, अब हर विद्यार्थी की एक यूनिक आईडी (UNIQ ID) देखने को मिलने वाली है. इसमें नाम अपार आईडी कार्ड  होने होने की जरूरत है. इस आईडी कार्ड में विद्यार्थियों का नाम, जेंडर, डेटऑफ बर्थ, एड्रेस, पैंरेंट्स नाम, एकेडिमक से लेकर स्पोर्ट्स डिटेल्स आदि का होना बहुत ही जरूरी है. इसके साथ ही कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज तक की जानकारी दी जाएगी.

अपारआईडी कार्ड के संबंध में अगर किसी स्कूल को कोई पूछताछ करने की जरूरत है तो शिक्षण संस्थान टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-889-3511 पर संपर्क करने का काम कर सकते हैं. वहीं, इस संबंध में अधिक विवरणों के लिए संस्थान सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. वैसे भी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2015 से होने जा रहा है.