ICC ने 2024 की टी20I टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है। इस टीम की कप्तानी भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को दी गई है।आपको बता दे टी20I टीम ऑफ द ईयर में भारत के चार खिलाड़ियों को टीम में सेलेक्ट किया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया।
रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाज के साथ हैं जबरदस्त कप्तान
रोहित शर्मा ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन परफॉरमेंस किया। उन्होंने भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए तीन अर्धशतक लगाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त 92 रनों की पारी खेली। पिछले साल उन्होंने 11 मैचों में 42.00 की औसत से 378 रन बनाए। रोहित ने साल 2024 में अपनी बेहतरीन कप्तानी से टीम को T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया।
भारत के चार खिलाड़ी टीम में शामिल
आईसीसी की इस टीम में भारत के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो साल 2024 में जबरदस्त गेंदबाजी की और टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह साल 2024 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 18 मैचों में 36 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में बल्ले से 352 रन बनाए और गेंदबाजी से 16 विकेट लिए ।
भारत के अलावा और भी देशो से खिलाड़ी हुए शामिल
भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम, और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को भी टी20I टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों ने 2024 में अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
आईसीसी मेन्स टी20I टीम ऑफ द ईयर 2024
भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्हे टीम का कप्तान बनाया गया है इसके अलावा ऑस्ट्रेलिआ से ट्रेविस हेड ,इंग्लैंड के फ्लिप साल्ट ,पकिस्तान से बाबर आजम ,वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ,जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ,भारत के हार्दिक पांड्या ,अफगानिस्तान से राशिद खान ,श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा, भारत के तेज गेंबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है।