नई दिल्लीः आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (icc champion trophy) का आगाज 19 फरवरी 2025 से होने जा रहा है, जिसके सभी मुकाबले पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे. भारतीय टीम (team india) का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा. आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (icc champion trophy) में भारत अपना दूसरा मुकाबला 23 फरवरी 2025 पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगा.
पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर चर्चा अभी से ही तेजी से चल रही है. वैसे भी भारत और पाकिस्तान के बीच सभी रोमांचकारी होते हैं. कई बार पाकिस्तान की हार के बाद फैंस टीवी और एलईडी तक फोड़ देते हैं. पाकिस्तानी फैंस को भारतीय टीम के हाथों हार स्वीकार करना टेढ़ी खीर हो जाती है. अब सभी के दिमाग में सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है.
कैसी हो सकती संभावित प्लेइंग इलेवन?
अब सवाब उठ रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम (team india) की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है. कुछ जानकारों की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को उतारा जा सकता है. तीसरे नंबर पर रनों की मशीन के नाम से पहचान बना चुके विराट कोहली को भेजा जा सकता है.
नंबर चार की बात करें तो श्रेयस अय्यर को बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है. दूसरी तरफ से नंबर पांच के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत दावेदार माने जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में उम्मीद लग रही है कि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को मैदान पर उतार सकता है. ऋषभ पंत ने कई बार विषम परिस्थितियों में भारतीय टीम को जीत दिलाने का काम किया है.
फटाफट कराएं टिकटों की बुकिंग
आईसीसी (icc) की मानें भारत होने वाले मैच के लिए टिकट की बुकिंग आज से कर सकते हैं. शाम साढ़े पांच बजे से फैंस स्टेडियम का टिकट बुक करा सकते हैं. अभी भारत के तीन और सेमीफाइनल के लिए ही टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं. फैंस दुंबई में होने वाले मुकाबलों की टिकट ऑनलाइन खरीदने का काम कर सकते हैं. टिकट की सामान्य कीमत की बात करें तो करीब 3,000 रुपये होगी.
पाकिस्तान के लिए खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन?
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा.