Champions Trophy: हो गया खुलासा, 5 शतक जड़ने वाले करुण नायर को इसलिए नहीं मिली टीम में जगह!

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (icc champion trophy) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) का तो ऐलान हो गया है. इस ट्रॉफी के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को बाहर रखा गया जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन सबसे चर्चा ऐसे खिलाड़ी की हो रही है जिसे शामिल होने की उम्मीदें सबसे अधिक थीं. यह कोई और नाम नहीं बल्कि करुण नायर हैं.

उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) में में अपनी बल्लेबाजी से अलग ही धार छोड़ी है, जिनके शामिल होने की संभी को पूरी संभावना थी. विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy)
में करुण नायर (karun nair) ने चौके-छक्कों के साथ शतकों की लाइन लगा दी.

बीसीसीआई (Bcci) की चयन समिति ने जब करुण नायर (karun nair) का नाम टीम में शामिल नहीं किया तो फैंस को झटका लगा. इस बीच करण नायर को टीम में जगह क्यों नहीं मिली, इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इसकी बड़ी वजह भी साझा की है.

करुण नायर को क्यों नहीं मिली जगर?

विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) में बल्लेबाजी से मैदान पर तूफान मचाने वाले खिलाड़ी करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी (chanpion trophy) में जगह क्यों नहीं मिली, इसके लिए फैंस में काफी निराशा दिख रही है. अब सुनील गावस्कर ने एक रिपोर्ट्स के अनुसार बताया कि उन्हें कहां फिट करना चाहिए. आप कुल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते थे.

केएल इस टीम के लिए दूसरे विकेट-बल्लेबाज की बड़ी भूमिका निभाएंगे. साल 2023 में उनका प्रदर्शन बतौर विकेटकीपर भी काफी अच्छा रहा था. गावस्कर ने बताया कि मुझे नहीं लगता उसके बाद भारतीय टीम ने बहुत ज्यादा वनडे मैच खेले. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर ने भी इस प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी के चलते करुण नायर को टीम से बाहर रखने का फैसला लिया गया है.

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का प्रदर्शन

क्या आपको पता है कि विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने अपने बल्ले से मैदान पर तबाही मचाकर रख दी. उन्होंने 9 मैचोंमें 5 शतकों के साथ 779 रन बनाकर दिल जीत लिया. उनके इस प्रदर्शन के बाद कुछ फैंस चाहते थे कि नायर को टीम इंडिया में चुना जाएगा, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से जारी की लिस्ट में ऐसा नहीं हो सका.

भारतीय टीम स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.