नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधी संगठन द्वारा आनलाइन ट्रांसफर क्लेम को आसान बनाने को लेकर कई तरह से सुधार कर दिया है। इस बदलाव के बाद से पीएफ ट्रांसफर की प्रकिया काफी आसानी हो जाएगी। इसके अलावा ट्रांसफर में होने वाला समय कम होगा। ईपीएफओ द्वारा नौकरी बदलने वालों को राहत देने को लेकर ये अहम घोषणा की है। इस काम को पूरा करना है तो आधार और दूसरे दस्तावेज लगते हैं।
ईपीएफओ कई तरह के नियमों में बदलाव करने में लगा रहता है। इसकी मदद से सदस्यों को ठीक तरह से फायदा मिल जाएगा। इसके मुताबिक ईपीएफओ के नियमों में परिवर्तन किया है। अब कर्मचारी ईपीएफ अकाउंट को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे। बदलाव के मुताबिक ईपीएफओ ने नौकरी में बदलाव करने को काफी आसान बना दिया है। वहीं अब नौकरी बदलने को लेकर मेंबर्स को पुराने या नए एम्पलायर की मदद से ट्रांसफर के नियम को बदला गया है।
किस तरह से मिलेगा फायदा
तुरंत ट्रांसफर की मिलेगी सुविधा: कुछ मामलों की बात करें तो नियोक्ता के हस्तक्षेप की जरूरत को समाप्त करने के बाद ट्रांसफर प्रोसेस में तेजी होने वाली है।
सुविधाजनक मैनेज: सदस्यों को सीधे ईपीएफओ पोर्टल पर ट्रांसफर करने का लाभ मिलेगा।
ट्रांसपैरेंसी का मिलेगा फायदा: सरल प्रोसेस की मदद से स्पष्टता को बढ़ावा पूरी तरह से मिलेगा।
कौन से अकाउंट को किया जाएगा ट्रांसफर
एक अक्टूबर 2017 के पहले जारी हुए यूएन से संबंधित सदस्य आईडी और आधार से संबंधित ट्रांसफर को लेकर दोनों अकाउंट में एक ही नाम, डेट आफ बर्थ और जेंडर होना जरूरी है। अलग अलग यूएन सदस्य को भी आईडी के बीच ट्रांसफर आसानी से कर पाएंगे। ये तब लागू किया जाता है जब नाम, डेट आफ बर्थ और जेंडर सारी आईडी में एक जैसा हो।
आधार को लिंक करने में नहीं होगी दिक्कत
-ईपीएफओ सदस्यों को वेबसाइट पर जाना होगा।
-इसके बाद अपने यूएन, पासवर्ड और कैप्चा को इस्तेमाल कर लाॅगिन कर पाएंगे।
-मैनेज मेनू पर जाना होगा और केवाईसी का विकल्प चुन सकते हैं। अब आधार डालने के लिए बाॅक्स को चेक कर सकते हैं।
-आपके आधार की जानकारी को यूआईडीएआई रिकाॅर्ड के साथ चेक करेंगे।
-इसका वेरिफिकेशन पूरे होने के बाद आधार आपके ईपीएफ खाते से जोड़ दिया जाएगा।