अंक ज्योतिष शास्त्र व्यक्ति के बारे में कई सारी चीजें बताती हैँ। जैसे कि बच्चा अपने जीवन में आगे जाकर करियर किस फील्ड में बनाएगा, उसकी पर्सनालिटी कैसी होगी? क्या करना उसे पसंद होगा। ये सारी ऐसी बातें हैँ जो व्यक्ति के मूलांक देख के ही आप जान सकते हैँ। इसके लिए आपको कुंडली तक कि जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं, आज हम आपको बताएँगे कि कौन सी तिथि होती हैँ, जिनमें पढ़ने वाले बच्चे बहुत तेज होते हैँ:
मूलांक के मुताबिक यदि मानें तो जिस भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने कि 22 तारीख़ को हुआ है वे बच्चे दिमाग़ से बहुत ही ज्यादा तेज होते हैँ। वहीं, इनके भीतर लीडरशिप क्वालिटी भी काफी तेज होती है और ये एक मजबूत मानसिकता वाले होते हैं।
पाए जाते हैँ इन तरीकों के गुण
बताया जाता है कि ऐसे बच्चे हर तरह के फैसले लेने का निर्णय रखते हैँ। साथ ही जो एक बार ठान लेते हैँ, उसे पूरा करके ही दम लेते हैँ।
22 तारीख़ के अलावा भी ऐसी और भी तिथियां हैँ जिनमें बच्चे बुद्धि के तेज होते हैँ:
किसी भी महीने में जन्मे 1, 10, 19 और 28 तारीख़
जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने कि इन डेट्स को होता है वे बहुत ही अच्छे लीडर बनते हैँ। खास बात ये होती है कि ये लोग किसी भी कार्य को करने से पीछे नहीं हटते हैँ।
यह भी पढ़ें: ये रहे 5 ऐसे संकेत जो बताते हैँ कि शनि कि सदैव बरस रही है कृपा, बस न करें ये एक काम!
किसी भी महीने कि 7, 16 या 25 तारीख़
इस महीने में जन्मे बच्चे दुनिया से थोड़े अलग – थलग रहते हैँ। वहीं, इनका दिमाग़ भी काफी ज्यादा तें होता है। वहीं, ये लोग बचपन से ही बहुत ही ज्यादा निडर, साहसी और तेज बुद्धि के होते हैँ।
यह भी पढ़ें: घर में इन 5 जगहों में बांध दें कलावा, करियर समेत खुल जाएंगे धन कमाने के नए मार्ग!
किसी भी महीने कि 3, 12, 21, 30 तारीख़
इन तारीख़ में जन्मे लोग अक्सर बहुत आगे तक जीवन में बढ़ते चले जाते हैँ। ये लोग एक बार कुछ सोंच लेते हैँ तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैँ। खास बात ये भी है कि बैंकिंग क्षेत्र में ये बेस्ट होते हैँ।