नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है और नई नियुक्तियां की गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। आईएएस मधु रानी तेवतिया को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव तथा आईएएस संदीप कुमार सिंह और आईएएस रवि झा को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस अजीमुल हक को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सीईओ तथा आईएएस सचिन राणा को अतिरिक्त चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
IAS अधिकारियों के अहम तबादले:—
1. अजीमुल हक (आईएएस, 2007): वह अब दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ का पूर्ण प्रभार संभालेंगे।
2. डॉ. मधु रानी तेवतिया (आईएएस, 2008) को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है।
3. संदीप कुमार सिंह (आईएएस, 2011) को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
4. रवि झा (आईएएस, 2011) को आबकारी आयुक्त के पद से हटाकर मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है।
5. सचिन राणा (आईएएस, 2014): वे अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर बने रहेंगे और दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (प्रशासन) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
हमला बोलना शुरू कर दिया
आपको बता दें कि विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी ने रेखा गुप्ता को सीएम पद की कमान सौंपी है. सीएम पद की कमान संभालने के बाद रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमला बोलना शुरू कर दिया है. दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश की गई है और आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. रेखा गुप्ता पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि भ्रष्टाचार के मामले में सभी की जवाबदेही तय की जाएगी. इस बीच विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट को लेकर हंगामा हुआ. इसके बाद आप विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह हुए आग बबूला, इस देश के घुसपैठियों को नहीं करेंगे बर्दाश्त, दे दिया आर्डर