Weather Alert: प्लीज छाता तानकर तैयार रखें, सर्दी तो बढ़ेगी ही इन हिस्सों में जमकर बारिश भी होगी

Weather Alert: भारत के कई इलाकों में सर्दी एक बार फिर वापसी होती दिख रही है, जिससे तापमान (temperature) में गिरावट का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश में आज दिनभर धूप खिली रही, जिससे दोपहर में तापमान भी काफी बढ़ गया. राजधानी दिल्ली व आसपास के हिस्सों में भी आज मौसम (weather) साफ रहा. उत्तर-पश्चिम और मध्य राज्यों में दोपहर के समय तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ.

पूर्वोत्तर राज्यों में तापमान कम होने से लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है, जहां एक बार फिर मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश (rain) होने की उम्मीद जताई है. मौसम कहां कैसा रहने वाला है, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 11 और 12 फरवरी को बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (heavy rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा यहां बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है. आईएमडी (imd) ने असम और मेघालय में भी हल्की से मध्यम बारिश (rain) का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की उम्मीद जताई है. यहां 11 और 12 फरवरी को मामूली बारिश (rain) का दौर देखने मिल सकता है.

इन हिस्सों में गिरेगा तापमान

आईएमडी के अनुसार, आगामी तीन दिन में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिल सकती है. मध्य भारत में आगामी 24 घंटों तक कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं जताई गई है. फिर 2 से 4 डिग्री तक तापमान कमी देखने को मिल सकती है.

पूर्वी भारत में भी 48 घंटों तक तापमान स्थिर रहने की संभावना जताई गई है. 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, महाराष्ट्र में भी आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है.

यहां शीतलहर की उम्मीद

आईएमडी (imd) की मानें तो हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में 11 और 12 फरवरी को शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है. बिहार में 12 फरवरी तक और गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 फरवरी तक घने कोहरे की उम्मीद जताई गई है. इससे विजिबिलिटी में भारी कम देखने को मिल सकती है.