Concussion Sub Rule: कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल पर हुआ बवाल ; केविन पीटरसन ने उठाया सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में कनेक्शन सब्सीट्यूट रूल को लेकर बड़ा बवाल खरा हो गया है। इस मैच में दुबे की जगह पर हर्षित राणा को मैदान में उतरा गया जिससे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने इस मैच के बाद इस फैसले पर खुलकर सवाल उठाया।

भारत बनाम इंग्लैंड: पुणे में हुए मुकाबले के बाद उठ रहे सवाल

भारत में 31 जनवरी कोइंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया। भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर लि और यह सीरीज अपने नाम कर लिया। लेकिन इस मैच के दौरान सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब शिवम दुबे की चोटिल होने के बाद उनका स्थान लेने हर्षित राणा कन्‍कशन सब्स्टीट्यूट के तहत मैदान में आए। मैच के दौरान शिवम दुबे को हेलमेट पर चोट लगी उसके बाद उन्हे मैदान से बाहर जाना परा इसके बाद भारतीय टीम ने शिवम दुबे के बदले हर्षित राणा को कनेक्शन सब्सीट्यूट रूल के तहत मैदान में उतारा जिससे इंग्लैंड के टीम और इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर काफी नाराज दिखे।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने उठाए सवाल

मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, “या तो शिवम दुबे ने गेंदबाजी में 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ा ली है या फिर हर्षित राणा ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है।” उनका मानना था कि यह एक समान रिप्लेसमेंट (Like-for-like Replacement) नहीं था।बटलर ने यह भी बताया कि इस निर्णय पर इंग्लैंड की टीम से कोई भी बातचीत नहीं की गई। बटलर ने कहा जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मेरे दिमाग में सबसे बड़ा सवाल था कि हर्षित राणा किसकी जगह पर आए हैं। इस रूल के तहत बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह गेंबाज ही आ सकते हैं।

इंग्लिश कमेंटेटरों ने भी किया इस फैसले का विरोध

इस फैसले को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर केविन पीटरसन ने सवाल उठाए और कहा हर्षित राणा शिवम दुबे लिए सही ऑप्शन नहीं है क्यों के शिवम दुबे एक बैटिंग ऑल राउंडर है और हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने कहा के इस फैसले से कोइ भी क्रिकेट फैंस सहमत नहीं होगा।